नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 जून को गुजरात के मेहसाणा में तिरंगा रैली में शामिल होंगे. तीन महीने में अरविंद केजरीवाल का यह चौथा गुजरात दौरा होगा. गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत तक होने हैं. केजरीवाल पिछले महीने भरूच में आदिवासी समुदाय की रैली में हिस्सा लिया था. आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने बताया कि अरविंद केजरीवाल 6 जून को मेहसाणा शहर में 'तिरंगा यात्रा' और रोड शो करेंगे. वे दोपहर बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे वे मेहसाणा में एक रैली में शामिल होंगे. उस दिन आम आदमी पार्टी में कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं.
पढ़ें: अरविंद केजरीवाल से मिलने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले मेहसाणा में अरविंद केजरीवाल के रोड शो से पाटीदार, चौधरी और ठाकोर समुदायों को साधने की योजना हो सकती है. इस तिरंगा यात्रा में 20,000 लोगों के आने की संभावना हैं. बाद में एक सार्वजनिक समारोह में वह जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. आम आदमी पार्टी पिछले महीने से गुजरात के हर जिले में तिरंगा यात्रा कर रही है. अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम को मनाने के लिए राज्य का दौरा कर रहे हैं.