अहमदाबाद : हाल ही में हुए गुजरात में हुए नगर निगम चुनाव के प्रदर्शन से आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की नजरें अब 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव पर हैं. शुक्रवार को यहां पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि शहर में आप के 27 नव निर्वाचित पार्षदों के कामकाज के आधार पर पार्टी राज्य के अगले विधानसभा चुनाव (2022) में लोगों से वोट मांगेगी.
उन्होंने कहा कि आप युवाओं की पार्टी है.अब गुजरात के युवा संसद जाएंगे. उन्होंने कहा कहा कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है केजरीवाल ने आगे कहा कि भाजपा के कार्यकाल में गुजरात के युवाओं को नौकरी नहीं मिली. अब गुजरात का युवा सरकार से नौकरी नहीं मांगेगा बल्कि खुद संसद में जाएगा.
उन्होंने कहा कि गुजरात की सरकार 25 साल में युवाओं को नौकरी नहीं दे सकी जबकि हमने दिल्ली में लाखों लोगों को रोजगार दिया.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने दिल्ली में लोगों को दिल्ली में मुफ्त बिजली दी, जबकि गुजरात में आज भी ग्रामीण इलाकों को बिजली नहीं मिलती है.
बता दें कि गुजरात में नगर निकाय चुनाव तहत रविवार को सूरत सहित छह नगर निगमों के लिए मतदान हुआ था. चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित किये गये थे.
भाजपा 93 सीटों पर जीत हासिल कर सूरत नगर निगम में सत्ता पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रही. वहीं, आप ने शेष 27 सीटों पर जीत दर्ज की. हालांकि, कांग्रेस वहां (सूरत नगर निगम में) एक भी सीट नहीं जीत सकी.
केजरीवाल ने यहां पार्टी के पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गुजरात की जनता आपको बहुत ही उम्मीद भरी नजरों के साथ देख रही है. हमारी पहली कोशिश में, आप ने दिल्ली में 28 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी और फिर सत्ता में आई थी. लोगें ने हम पर भरोसा किया क्योंकि वे जानते थे कि हम सच्चे देशभक्त हैं क्योंकि हम अन्ना हजारे के आंदोलन से जुड़े रहे थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, '49 दिनों के अपने शासन में हमने जन हितैषी कार्य किये, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली के लोगों ने दूसरे चुनाव में हमे 67 सीटें दी। अब, गुजरात के छह करोड़ लोग आप के 27 पार्षदों के कामकाज की निगरानी करेंगे. यदि ये अच्छा काम करेंगे, तो मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि 2022 में एक बड़ी क्रांति आएगी.'
पढ़ें - विधानसभा चुनाव : जानें कौन कहां के होंगे पुलिस ऑब्जर्वर
केजरीवाल ने आप के पार्षदों को प्रलोभन देकर खरीद फरोख्त करने की कोशिश किये जाने की आशंका जताते हुए उनसे कहा, 'यदि भाजपा से कोई आपसे फोन पर संपर्क करता है और दलबदल करने की पेशकश करता है तो आप पार्टी के नेताओं को सूचित करें.'
केजरीवाल ने आप के नवनिर्वाचित पार्षदों को अपना फोन नंबर भी वार्ड के नागरिकों के साथ साझा करने को कहा, ताकि वे लोग आसानी से उनसे संपर्क कर सकें.
केजरीवाल का, शुक्रवार को शहर में एक रोड शो करने का भी कार्यक्रम है.