नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को पहलवानों को समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे. केजरीवाल ने पहलवानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया, लेकिन वे पिछले एक हफ्ते से प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं.
शनिवार लगभग 4 बजे दिल्ली के सीएम केजरीवाल जंतर-मंतर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं को आगे आने से रोका जाता है लेकिन हमारी बेटियों ने आगे बढ़कर देश का नाम रोशन किया है. कहा कि जो व्यक्ति गुनहगार है, उसको सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ पूरा देश खड़ा है. दिल्ली सरकार भी उनके साथ है.
सीएम ने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार दुराचारी व्यक्ति को बचा रही है. अगर बीजेपी का कोई भी आदमी गलत करेगा, तो पूरा बीजेपी का तंत्र उसको बचाने में लग जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई भी गलत काम करेगा, बलात्कार करेगा तो एक एफआईआर दर्ज करवाने के लिए लोगों को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: प्रियंका गांधी ने की पहलवानों से मुलाकात, कहा- पूरी सरकार एक व्यक्ति को बचाने में जुटी
बता दें कि शनिवार को केजरीवाल से पहले प्रियंका गांधी और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा जंतर मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे थे. वहीं सनिवार सुबह इस मामले में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेस वार्ता करके उनके ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया था. साथ ही उन्होंने पहलवानों पर रोज मांगें बदलने का आरोप लगाया था. इससे पहले बीते दिन दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पहलवानों को अपना समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Wrestler Protest: बृजभूषण शरण सिंह बोले- मेरे ऊपर लगे सभी आरोप निराधार, इसमें उद्योगपति और कांग्रेस का हाथ