ETV Bharat / bharat

Delhi Capitals: मैच से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स के प्लेयर का बैट चोरी, यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स, पढ़ें - Delhi Capitals players became victims of thieves

IPL में हार कर बेंगलुरु से दिल्ली लौटी दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ियों का किट चोरी हो गया. पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी इस मामले की जांच कर रही है. कल यानी गुरुवार को KKR से मैच है. वहीं, सामान चोरी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग खिल्‍ली उड़ा रहे हैं.

dc
dc
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 5:39 PM IST

नई दिल्ली: IPL-2023 में लगातार हार रही दिल्ली कैपिटल्‍स की टीम अब ठगी की शिकार हो गई है. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के किट बैग से पैड, जूते, दस्ताने समेत कुल 16 बल्ले गायब हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स का अरुण जेटली स्टेडियम में कल यानी गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मैच होना है. जानकारी के अनुसार, कप्तान डेविड वॉर्नर और टीम के खिलाड़ी यश ढुल सहित कई खिलाड़ियों के बैट और अन्य सामान चोरी हुए हैं. चोरी की वारदात कैसे हुई, इसको लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

मंगलवार को बेंगलुरु से दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली पहुंची थी. चोरी के बारे में खिलाड़ियों को तब पता चला जब वह होटल पहुंची. खिलाड़ियों का किट बैग काफी महंगा आता है. प्रत्‍येक किट बैग की कीमत करीब 1-1 लाख से भी ज्यादा है. इस मामले को लेकर अभी एयरपोर्ट पुलिस ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

यूजर्स ने लिए मजेः इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर लोग भड़ास निकाल रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब टीम खेल ही नहीं पा रही है तो बैट, क्रिकेट पैड का क्या काम है? बहरहाल, दिल्ली एयरपोर्ट पर जब खिलाड़ियों का सामान आया तब चोरी हुआ है या फिर बेंगलुरु में जब सामान रखा गया था, तब वहां से गायब हुआ है. इन सब बातों का अभी छानबीन होना बाकी है.

  • In DC walo ka becharo ka time hi kharab chal ra hai ... Pahle match haare ab Bat, pads bhi ... so sad 😢

    — Siddharth Chamoli🇮🇳 (@sid_chamoli) April 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • DC fan hoga : ek bhi match nahi jeet rahe ho tab ye sab BAT,PAD le kar kya karoge...😂😂😂

    — Kim (@ChowkidarKim) April 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • केजरी के टीम से होगा। उसका घी का धंधा मंदा है इसीलिए इस हरकत पर आ गया होगा

    — Ramnivas Kumar (@ramnivaskumar) April 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: PBKS Vs RCB : धवन की चोट से बैकफुट पर पंजाब ! बैंगलोर के खिलाफ सिकंदर-मैथ्यू पर बढ़ा दारोमदार

सीजन में अब तक टीम का खराब प्रदर्शनः दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए यह सीजन अभी तक खास नहीं रहा है. टीम अपने सभी पांचों मुकाबले हारकर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. डेविड वॉर्नर की नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल की टीम पिछले दिनों हुए अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु से 23 रन से हार गई थी. गौरतलब है कि आईपीएल का 16वां सीजन का जारी है.

ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar IPL 2023 : 14 साल बाद बेटे ने लिया पिता का बदला, IPL में पहला विकेट झटक कर जीत में चमके

नई दिल्ली: IPL-2023 में लगातार हार रही दिल्ली कैपिटल्‍स की टीम अब ठगी की शिकार हो गई है. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के किट बैग से पैड, जूते, दस्ताने समेत कुल 16 बल्ले गायब हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स का अरुण जेटली स्टेडियम में कल यानी गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मैच होना है. जानकारी के अनुसार, कप्तान डेविड वॉर्नर और टीम के खिलाड़ी यश ढुल सहित कई खिलाड़ियों के बैट और अन्य सामान चोरी हुए हैं. चोरी की वारदात कैसे हुई, इसको लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

मंगलवार को बेंगलुरु से दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली पहुंची थी. चोरी के बारे में खिलाड़ियों को तब पता चला जब वह होटल पहुंची. खिलाड़ियों का किट बैग काफी महंगा आता है. प्रत्‍येक किट बैग की कीमत करीब 1-1 लाख से भी ज्यादा है. इस मामले को लेकर अभी एयरपोर्ट पुलिस ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

यूजर्स ने लिए मजेः इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर लोग भड़ास निकाल रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब टीम खेल ही नहीं पा रही है तो बैट, क्रिकेट पैड का क्या काम है? बहरहाल, दिल्ली एयरपोर्ट पर जब खिलाड़ियों का सामान आया तब चोरी हुआ है या फिर बेंगलुरु में जब सामान रखा गया था, तब वहां से गायब हुआ है. इन सब बातों का अभी छानबीन होना बाकी है.

  • In DC walo ka becharo ka time hi kharab chal ra hai ... Pahle match haare ab Bat, pads bhi ... so sad 😢

    — Siddharth Chamoli🇮🇳 (@sid_chamoli) April 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • DC fan hoga : ek bhi match nahi jeet rahe ho tab ye sab BAT,PAD le kar kya karoge...😂😂😂

    — Kim (@ChowkidarKim) April 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • केजरी के टीम से होगा। उसका घी का धंधा मंदा है इसीलिए इस हरकत पर आ गया होगा

    — Ramnivas Kumar (@ramnivaskumar) April 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: PBKS Vs RCB : धवन की चोट से बैकफुट पर पंजाब ! बैंगलोर के खिलाफ सिकंदर-मैथ्यू पर बढ़ा दारोमदार

सीजन में अब तक टीम का खराब प्रदर्शनः दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए यह सीजन अभी तक खास नहीं रहा है. टीम अपने सभी पांचों मुकाबले हारकर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. डेविड वॉर्नर की नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल की टीम पिछले दिनों हुए अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु से 23 रन से हार गई थी. गौरतलब है कि आईपीएल का 16वां सीजन का जारी है.

ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar IPL 2023 : 14 साल बाद बेटे ने लिया पिता का बदला, IPL में पहला विकेट झटक कर जीत में चमके

Last Updated : Apr 19, 2023, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.