नई दिल्ली : दिल्ली में भाजपा के कार्यकर्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस गिरफ्तार करके ले जाने लगी तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद उन्हें सकुशल दिल्ली वापस लाया गया. इस कड़ी में भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा ओर आरपी सिंह के सहित तमाम सिख समुदाय के नेता और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया.
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस तजिंदर पाल सिंह बग्गा को बिना वारेंट के गिरफ्तार करने आई. पंजाब पुलिस दिल्ली पुलिस को बिना सूचना दिए दिल्ली आई और उन्हें गिरफ्तार कर जबरदस्ती पंजाब ले जाया जा रहा था. तजिंदर पाल बग्गा के परिवार के साथ भी बदसलूकी की गई और उन्हें दस्तार भी नहीं पहनने दी गई. जिस मुद्दे को भुनाने के लिए आज भाजपा के तमाम नेता मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और उन्हें मुख्यमंत्री को चेताया कि भाजपा पीछे हटने वाली नहीं है. यदि केजरीवाल उन्हें किसी भी तरह से ललकारेंगे तो भाजपा हर तरीके से जवाब देने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री के सामने बग्गा ने यह सवाल उठाया था कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वाले लोगों को सजा कब दोगे और उन्हें पूछा कि पंजाब के किसानों का मुआवजा कब मिलेगा, जिस पर केजरीवाल को गुस्सा आ गया और उन्होंने दिल्ली में तजिंदर पाल बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस को दिल्ली भेज दिया.
वहीं RP सिंह ने कहा कि सिखों के दस्तार की बेअदबी नहीं सही जाएगी. दस्तार उन्हें संविधान के द्वारा मिली है और यह केजरीवाल को समझना होगा. इसके लिए सिख समुदाय आगे तक जाएगा ओर केजरीवाल और भगवंत मान को भी सिखों से माफी मांगनी होगी. उन्होंने तजिंदर पाल बग्गा को गुंडागर्दी का पालन करते हुए पंजाब पुलिस से गिरफ्तार करवाया है. प्रदर्शन कर रहे सिख समुदाय के 15 से 20 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें सिविल लाइन थाने ले जाया गया. अब दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सिख नेताओं की मांग है कि केजरीवाल सिखों से माफी मांगें.
![RP सिंह ने कहा कि सिखों के दस्तार की बेअदबी नहीं सही जाएगी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nwd-01-delhibjpsikhcommunitiesprotestagainstkejriwal-viss-dl10003_07052022173818_0705f_1651925298_899.jpg)
ये भी पढ़ें- 'दिल्ली में गुंडागर्दी कर रहे हैं केजरीवाल', बेटे की गिरफ्तारी पर भड़कीं तेजिंदर बग्गा की मां
ये भी पढ़ें- Tajinder Bagga Exclusive : पंजाब पुलिस ने मेरे और मेरे पिता के साथ की मारपीट, नहीं दिखाए गिरफ्तारी के पेपर
ये भी पढ़ें- Bagga Return: दिनभर चला हाईप्रोफाइल ड्रामा, 17 पॉइंट्स में जानिए कब-कैसे-क्या हुआ...
ये भी पढ़ें- Tejinder Bagga arrest case: पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट में मंगलवार को होगी सुनवाई