ETV Bharat / bharat

हरीश रावत को बताया पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा का भाई, कांग्रेस तिलमिलाई - BJYM in Dehradun has described Harish Rawat as the brother of Pakistani Army Chief through a poster

बीजेपी युवा मोर्चा के बैनर को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. दरअसल, बीजेपी युवा मोर्चा के कथित बैनर में हरीश रावत को पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा का भाई बताया गया है. बैनर में बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी का भी नाम है.

bjym
bjym
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 6:19 PM IST

देहरादून : राजधानी देहरादून में बीजेपी युवा मोर्चा के एक बैनर को लेकर सियासत गर्म हो गई है. इस बैनर को बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी के नाम से लगाया गया है. इसमें हरीश रावत को पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा का भाई बताया गया है. जिसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.

दरअसल, देहरादून में एक बैनर लगाया गया है. इसे शहीद नायब सूबेदार जसविंदर सिंह की हत्या से जोड़ा गया है. जिसके बाद कांग्रेस ने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि यह शर्मनाक और निंदनीय राजनीति है. जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, बीजेपी अपनी घटिया हरकतों पर उतर आई है और चरित्र हनन कर रही है.

भाजयुमो के बैनर पर कांग्रेस ने दिया जवाब.

उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम पर बीजेपी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. जहां हमारे रणबांकुरे धरती मां के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं तो वहीं बीजेपी को चुनाव जीतने की पड़ी हुई है. गरिमा का कहना है कि बीजेपी को निचले स्तर की राजनीति करने के लिए शर्म आनी चाहिए. क्योंकि, हरीश रावत का नाम आतंकियों के साथ जोड़ा जा रहा है.

वहीं, कांग्रेस ने इस मामले में घोर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि हरीश रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उनका नाम इस तरह जोड़ने से पहले बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. क्योंकि, ये हरीश रावत के नाखून के बराबर भी नहीं हैं.

पढ़ेंः खुशी हो तो ऐसी : बेटी के जन्म पर ग्राहकों को दे रहे एक्स्ट्रा पेट्रोल

देहरादून : राजधानी देहरादून में बीजेपी युवा मोर्चा के एक बैनर को लेकर सियासत गर्म हो गई है. इस बैनर को बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी के नाम से लगाया गया है. इसमें हरीश रावत को पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा का भाई बताया गया है. जिसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.

दरअसल, देहरादून में एक बैनर लगाया गया है. इसे शहीद नायब सूबेदार जसविंदर सिंह की हत्या से जोड़ा गया है. जिसके बाद कांग्रेस ने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि यह शर्मनाक और निंदनीय राजनीति है. जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, बीजेपी अपनी घटिया हरकतों पर उतर आई है और चरित्र हनन कर रही है.

भाजयुमो के बैनर पर कांग्रेस ने दिया जवाब.

उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम पर बीजेपी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. जहां हमारे रणबांकुरे धरती मां के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं तो वहीं बीजेपी को चुनाव जीतने की पड़ी हुई है. गरिमा का कहना है कि बीजेपी को निचले स्तर की राजनीति करने के लिए शर्म आनी चाहिए. क्योंकि, हरीश रावत का नाम आतंकियों के साथ जोड़ा जा रहा है.

वहीं, कांग्रेस ने इस मामले में घोर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि हरीश रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उनका नाम इस तरह जोड़ने से पहले बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. क्योंकि, ये हरीश रावत के नाखून के बराबर भी नहीं हैं.

पढ़ेंः खुशी हो तो ऐसी : बेटी के जन्म पर ग्राहकों को दे रहे एक्स्ट्रा पेट्रोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.