देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे (Rajnath Singh Uttarakhand visit) पर हैं. राजनाथ सिंह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां सीएम धामी समेत कई दिग्गजों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद उनका काफिला देहरादून के लिए रवाना हो गया. देहरादून में राजनाथ सेना के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां जवानों ने उन्हें गाना सुनाया.
उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां सीएम धामी सहित बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद राजनाथ सिंह देहरादून में मौजूद रक्षा मंत्रालय के निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून गढ़ी कैंट में मौजूद आर्मी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. 5 अक्टूबर को सुबह राजनाथ सिंह बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे. इस दौरान वो उत्तराखंड में चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयदशमी मनाएंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी एवलॉन्च: अब तक 7 शव बरामद, 8 लोग रेस्क्यू, 25 लापता
वहां से लौटने के बाद राजनाथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे. अपने इस दौरे पर राजनाथ सिंह देहरादून आर्मी एरिया में आज सेना के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरे में उनकी पब्लिक मीटिंग और पार्टी पदाधिकारियों से बैठक प्रस्तावित नहीं है. बता दें कि उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा 2 में एवलॉन्च की चपेट में आने से पर्वतारोहियों की मौत पर राजनाथ सिंह दुख जताया है.