ETV Bharat / bharat

राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, मुहूर्त के आधार पर तय: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) शनिवार शाम कानपुर पहुंचे. वे रविवार को पूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि मुहूर्त के आधार पर राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को तय किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 9:48 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे कानपुर

कानपुर: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला में प्रभुश्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इस कार्यक्रम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कानपुर में बड़ा बयान दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से लेकर हर कार्यक्रम मुहूर्त के मुताबिक हो रहा है. जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है. जिसे आपत्ति है, वह जो कहना चाहता है कहता रहे. रक्षा मंत्री राजनाश सिंह शनिवार शाम को शहर आ गए थे और पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.

जब रक्षा मंत्री से सवाल किया गया, कि पश्चिम बंगाल में साधुओं पर हमला हुआ है, सरकार क्या कार्रवाई करेगी? अपने चिर परिचित अंदाज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा मामला संज्ञान में है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. इसी तरह जब रक्षा मंत्री से इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो रक्षा मंत्री ने कहा कि कोई टिप्पणी मुझे नहीं करनी. जो विपक्ष के लोग हैं, वह खुद तय करेंगे उन्हें क्या करना है.

कानपुर आते ही सबसे पहले अपने गुरु से मिले राजनाथ: कानपुर पहुंचते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीधे श्याम नगर स्थित अपने गुरु के आवास हरिहर धाम पर पहुंचे. राजनाथ सिंह ने अपने गुरु के साथ पूजा-पाठ भी की. इस मौके पर कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.विनय पाठक भी उनके साथ थे. वहीं, कानपुर आगमन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भाजपाइयों ने स्वागत भी किया. अपने गुरु से मिलने के बाद रक्षा मंत्री पहले सर्किट हाउस गए और फिर वहां से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आवास पर पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें: 'सीता-राम' के सामने राम मंदिर में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, गूंजेंगे वैदिक मंत्र

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का वादा, पेंशन-मकान और राशन कार्ड सब दिलाएंगे, बच्चे को खिलाई चॉकलेट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे कानपुर

कानपुर: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला में प्रभुश्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इस कार्यक्रम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कानपुर में बड़ा बयान दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से लेकर हर कार्यक्रम मुहूर्त के मुताबिक हो रहा है. जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है. जिसे आपत्ति है, वह जो कहना चाहता है कहता रहे. रक्षा मंत्री राजनाश सिंह शनिवार शाम को शहर आ गए थे और पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.

जब रक्षा मंत्री से सवाल किया गया, कि पश्चिम बंगाल में साधुओं पर हमला हुआ है, सरकार क्या कार्रवाई करेगी? अपने चिर परिचित अंदाज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा मामला संज्ञान में है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. इसी तरह जब रक्षा मंत्री से इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो रक्षा मंत्री ने कहा कि कोई टिप्पणी मुझे नहीं करनी. जो विपक्ष के लोग हैं, वह खुद तय करेंगे उन्हें क्या करना है.

कानपुर आते ही सबसे पहले अपने गुरु से मिले राजनाथ: कानपुर पहुंचते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीधे श्याम नगर स्थित अपने गुरु के आवास हरिहर धाम पर पहुंचे. राजनाथ सिंह ने अपने गुरु के साथ पूजा-पाठ भी की. इस मौके पर कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.विनय पाठक भी उनके साथ थे. वहीं, कानपुर आगमन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भाजपाइयों ने स्वागत भी किया. अपने गुरु से मिलने के बाद रक्षा मंत्री पहले सर्किट हाउस गए और फिर वहां से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आवास पर पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें: 'सीता-राम' के सामने राम मंदिर में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, गूंजेंगे वैदिक मंत्र

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का वादा, पेंशन-मकान और राशन कार्ड सब दिलाएंगे, बच्चे को खिलाई चॉकलेट

Last Updated : Jan 13, 2024, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.