लखनऊ : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ मेरा संसदीय क्षेत्र है. इस नाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि नजाकत, नफासत, अदब और तहजीब के शहर लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता हूं. लखनऊ के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कर्मभूमि रही है. आज के अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है. बिजनेस कम्युनिटी के प्रति सरकार ने नई कार्ययोजना तैयार करके काम किया जा रहा है. सामाजिक विकास में आज बिजनेस कम्युनिटी बड़ा योगदान है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स कम्युनिटी आज भारत को विश्वास के साथ देख रही है. अब मां गंगा के आदेश पर यूपी का हाथ थामा है तो आज यूपी भी देश मे विकास तेजी स्वयं आगे बढ़ रहा है. प्रदेश के कर्मठ सीएम योगी ने बेहतर काम किया है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत को संभावना की दृष्टि से देखा जा रहा है. यहां का उद्योग व्यापार समाप्त हो रहा था. सरकार की अप्रोच बदली है. बिजनेस कम्युनिटी के लिए रेड कारपेट बिछाई गई है. देश के नागरिकों को देश पर भरोसा है. कहा कि कुछ साल पहले यूपी में इन्वेस्टमेंट वेस्ट समझा जा रहा था, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में आज यूपी में निवेश बेस्ट समझा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज निवेशकों की सबसे अच्छी पसन्द यूपी है, क्योंकि यूपी ने अब अपनी पहचान बदल दी है.