ETV Bharat / bharat

राजनाथ ने की शस्त्र पूजा, कहा- भारत को रक्षा क्षेत्र में शीर्ष पर लाना है - आत्मनिर्भर भारत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को विजयदशमी के मौके पर नई दिल्ली स्थित डीआरडीओ कैम्पस में 'शस्त्र पूजा' की. साथ ही सात नई रक्षा कंपनियों MIL, AVANI, AWE, TCL, YIL, IOL, GIL को राष्ट्र को समर्पित किया.

राजनाथ
राजनाथ
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को विजयदशमी के मौके पर नई दिल्ली स्थित डीआरडीओ कैम्पस में 'शस्त्र पूजा' की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य रक्षा के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष देशों में भारत को पहुंचाना है. इसके साथ ही उन्होंने सात नई रक्षा कंपनियों एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड, अवनी आर्मर्ड व्हीकल्स, मुनिशन इंडिया लिमिटेड, इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड, ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड, यंत्र इंडिया लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जनता की सक्रिय भागीदारी के साथ डिजाइन से लेकर उत्पादन और निर्यात तक रक्षा के क्षेत्र में भारत को दुनिया के शीर्ष देशों में लाना है. रक्षा मंत्री ने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, भारत सरकार ने रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) को सात नए सौ प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाले कॉर्पोरेट में बदलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है.

पढ़ें : वीर सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया : राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि आज, सात नए रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को सुधारात्मक परिवर्तन के क्रम में राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है. अपने नए उद्देश्यों को पाने के लिए ऐसे सुधार का इससे अच्छा अवसर शायद ही कोई और हो सकता था.

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को विजयदशमी के मौके पर नई दिल्ली स्थित डीआरडीओ कैम्पस में 'शस्त्र पूजा' की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य रक्षा के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष देशों में भारत को पहुंचाना है. इसके साथ ही उन्होंने सात नई रक्षा कंपनियों एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड, अवनी आर्मर्ड व्हीकल्स, मुनिशन इंडिया लिमिटेड, इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड, ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड, यंत्र इंडिया लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जनता की सक्रिय भागीदारी के साथ डिजाइन से लेकर उत्पादन और निर्यात तक रक्षा के क्षेत्र में भारत को दुनिया के शीर्ष देशों में लाना है. रक्षा मंत्री ने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, भारत सरकार ने रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) को सात नए सौ प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाले कॉर्पोरेट में बदलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है.

पढ़ें : वीर सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया : राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि आज, सात नए रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को सुधारात्मक परिवर्तन के क्रम में राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है. अपने नए उद्देश्यों को पाने के लिए ऐसे सुधार का इससे अच्छा अवसर शायद ही कोई और हो सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.