नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को लद्दाख के लेह पहुंच गए हैं. यहां पूर्वी लद्दाख के रेजांग ला में नए सिरे से बने युद्ध स्मारक का रक्षा मंत्री उद्घाटन करेंगे, जहां भारतीय सैनिकों ने 1962 में चीनी सेना का वीरता से मुकाबला किया था.
रक्षा मंत्री यह स्मारक उन बहादुर भारतीय सैनिकों को समर्पित करेंगे, जिन्होंने रेजांग ला की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी.
वहीं, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री के साथ मौजूद होंगे.
उल्लेखनीय है कि स्मारक का उद्घाटन करने के बाद, रक्षा मंत्री क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद की पृष्ठभूमि में सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी करेंगे.
बता दें कि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे रेजांग ला में कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वह इजरायल की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.