नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) से सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation-BRO) के एक मोटरसाइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग के अंतिम चरण के कार्य की शुरुआत की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित कर देश की सुरक्षा, और सामाजिक-आर्थिक विकास के प्रति BRO की प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि संगठन अपने आदर्श 'श्रमण सर्वम साधम' (कड़ी मेहनत के माध्यम से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है) के लिए जाना जाता है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से शुरू किया गया BRO का मोटरसाइकिल अभियान, इस देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि है. इसी तरह, सेला मुख्य सुरंग का निर्माण देश की सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में BRO की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
पढ़ें : सेला सुरंग के आखिरी चरण कार्य की आज शुरुआत करेंगे राजनाथ सिंह
उन्होंने कहा कि कुछ सालों में BRO की उपलब्धियां चर्चा में रही हैं, चाहे वह रोहतांग में अटल सुरंग हो, या उमलिंग-ला, और अब 'सेला सुरंग' उनकी उपलब्धियों में शामिल होने जा रहा है, जो दुनिया की सबसे लंबी bi-lane सुरंग 13,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर बनी है.
सिंह ने आगे बताया कि मोटरसाइकिल अभियान में 75 BRO, भारतीय सेना और जीआरईएफ के जवान शामिल हैं. ये जवान देश के कई हिस्सों से होते हुए लगभग 20,000 किमी की दूरी तय करेंगे.
(एएनआई)