ETV Bharat / bharat

Watch Video: आवारा कुत्तों से बचने हिरण पुलिस स्टेशन में घुस गया, जानिए कहां का है मामला - आवारा कुत्ते

कर्नाटक के मैसूर जिले के नंजनगुड तालुक में एक हिरण ने आवारा कुत्तों के हमले से बचने के लिए पुलिस स्टेशन में घुसकर अपनी जान बचाई. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे वनकर्मियों को सौंप दिया.

Deer Ran Into Police Station
आवारा कुत्तों से बचने हिरण पुलिस स्टेशन में घुस गया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 7:28 PM IST

देखें वीडियो

मैसूर : जान बचाने के लिए किसी व्यक्ति के पुलिस स्टेशन में घुसने के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन कर्नाटक के नंजनगुड में आवारा कुत्तों से बचने के लिए एक हिरण के पुलिस स्टेशन में घुस जाने का मामला सामने आया है. इतना ही पुलिसकर्मियों ने घायल हिरण का प्राथमिक उपचार कराया.

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह मैसूर जिले के नंजनगुड तालुक में एक हिरण को देखा गया. हालांकि हिरण को देखकर तालुक के लोग काफी हैरान थे. वहीं हिरण लोगों और वाहनों से परेशान होकर शहर के कई इलाकों में भटकता रहा, इसी दौरान शहर के आवारा कुत्तों ने हिरण का पीछा किया. इसी दौरान कुत्तों के हमलों से बचने के लिए हिरण बैरिकेड को पारकर नंजनगुड में नंजुंदेश्वर मंदिर के बगल में स्थित पुलिस स्टेशन में घुस गया.

अचानक थाने में हिरण को देखकर पुलिस वाले भी हैरान हो गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने देखा कि आवारा कुत्तों ने हिरण की गर्दन के तीन-चार हिस्से को काट लिया था. इस पर पुलिस के द्वारा थाने के ही एक कमरे में हिरण का प्राथमिक उपचार किया गया. साथ ही खून बहने वाले स्थान पर हल्दी पाउडर लगाया, इससे उसका रक्तस्राव कम हो गया.

पशुचिकित्सक ने किया हिरण का इलाज : पुलिस द्वारा हिरण को प्राथमिक उपचार देने के बाद वन रक्षकों ने उसे पकड़ लिया और उसे इलाज के लिए पशु अस्पताल ले गए. इस संबंध में पशु चिकित्सक शरणबसप्पा ने बताया कि घायल डेढ़ साल के हिरण का उपचार किया गया है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को अगले सात दिनों तक हिरण की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें - Hangul Population Rise : जम्मू-कश्मीर में बढ़ी कश्मीरी हिरण की संख्या, लेकिन अभी भी खतरा बरकरार

देखें वीडियो

मैसूर : जान बचाने के लिए किसी व्यक्ति के पुलिस स्टेशन में घुसने के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन कर्नाटक के नंजनगुड में आवारा कुत्तों से बचने के लिए एक हिरण के पुलिस स्टेशन में घुस जाने का मामला सामने आया है. इतना ही पुलिसकर्मियों ने घायल हिरण का प्राथमिक उपचार कराया.

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह मैसूर जिले के नंजनगुड तालुक में एक हिरण को देखा गया. हालांकि हिरण को देखकर तालुक के लोग काफी हैरान थे. वहीं हिरण लोगों और वाहनों से परेशान होकर शहर के कई इलाकों में भटकता रहा, इसी दौरान शहर के आवारा कुत्तों ने हिरण का पीछा किया. इसी दौरान कुत्तों के हमलों से बचने के लिए हिरण बैरिकेड को पारकर नंजनगुड में नंजुंदेश्वर मंदिर के बगल में स्थित पुलिस स्टेशन में घुस गया.

अचानक थाने में हिरण को देखकर पुलिस वाले भी हैरान हो गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने देखा कि आवारा कुत्तों ने हिरण की गर्दन के तीन-चार हिस्से को काट लिया था. इस पर पुलिस के द्वारा थाने के ही एक कमरे में हिरण का प्राथमिक उपचार किया गया. साथ ही खून बहने वाले स्थान पर हल्दी पाउडर लगाया, इससे उसका रक्तस्राव कम हो गया.

पशुचिकित्सक ने किया हिरण का इलाज : पुलिस द्वारा हिरण को प्राथमिक उपचार देने के बाद वन रक्षकों ने उसे पकड़ लिया और उसे इलाज के लिए पशु अस्पताल ले गए. इस संबंध में पशु चिकित्सक शरणबसप्पा ने बताया कि घायल डेढ़ साल के हिरण का उपचार किया गया है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को अगले सात दिनों तक हिरण की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें - Hangul Population Rise : जम्मू-कश्मीर में बढ़ी कश्मीरी हिरण की संख्या, लेकिन अभी भी खतरा बरकरार

Last Updated : Sep 28, 2023, 7:28 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.