नई दिल्ली: दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने लगे हैं. सभी अस्पतालों को मिलाकर करीब 200 ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार अब सक्रिय हो रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कई वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद रहे.
इसमें निर्णय हुआ कि दिल्ली सरकार के तीन अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इलाज का डेडिकेटेड सेंटर बनाया जाएगा. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज होगा. आपको बता दें कि इन अस्पतालों में पहले से ही कोरोना का इलाज जारी है.
पढ़ें: दिल्ली में अब ब्लैक फंगस, AIIMS में भर्ती 80 से ज्यादा मरीज
ब्लैक फंगस को लेकर किया जाएगा जागरूक
इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि ब्लैक फंगस के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. इसे लेकर सरकार जागरूकता अभियान चलाएगी और लोगों को बताया जाएगा कि ब्लैक फंगस से किस तरह से बचा जा सकता है, क्या सावधानी और एहतियात जरूरी हैं.