ETV Bharat / bharat

Wrestlers Sexual Harrasment Case: बृजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर पर आरोप तय करने पर कोर्ट में आज फिर बहस - आरोप तय किए जाने पर कोर्ट में बहस

राउज एवेन्यू कोर्ट में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और कुश्ती संघ के निलंबित सहायक सचिव विनोद तोमर के खिलाफ आरोप तय करने पर बहस होगी. बता दें, इससे पहले बुधवार को भी कोर्ट में इस पर बहस हुई थी.

delhi news
बृजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 11:37 AM IST

नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को फिर से महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में आरोपित भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और संघ के निलंबित सहायक सचिव विनोद तोमर के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर बहस होगी. एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल के कोर्ट में 12 बजे से बहस शुरू होगी.

इससे पहले बुधवार को हुई बहस के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को बृजभूषण के वकील राजीव मोहन ने झूठा और साजिश पूर्ण बताया. उन्होंने बृजभूषण के पक्ष में कई दलीलें पेश की. इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह भी कोर्ट में पेश हुए. हल्के हरे रंग का कुर्ता और सफेद रंग की धोती व गले में गमछा डाले बृजभूषण कोर्ट पहुंचे.

इस दौरान बृजभूषण ने कोर्ट में कहा कि बिना किसी गलत इरादे के किसी महिला को छूना या गले लगाना अपराध नहीं है. बृजभूषण की ओर से पेश वकील राजीव मोहन ने कहा कि आरोप बहुत पुराने हैं और इनका आधार बनावटी है. यह नहीं माना जा सकता कि शिकायतकर्ताओं ने डर की वजह से पहले शिकायत नहीं की. वकील ने यह भी दलील दी कि शिकायतकर्ता पांच साल तक स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं और पांच साल तक सामने नहीं आए और बाद में यह कहना कि वे खतरे में थे, उचित और वैध स्पष्टीकरण नहीं है.

मोहन ने कोर्ट के क्षेत्राधिकार पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि कोर्ट के पास इस मामले की सुनवाई करने का कोई क्षेत्राधिकार नहीं है. क्योंकि अपराध देश से बाहर किए जाने का आरोप है. दो अपराध अशोक रोड स्थित कुश्ती संघ के कार्यालय और सीरी फोर्ट के हैं. सीरी फोर्ट में गले लगाने का आरोप है, लेकिन किसी महिला को बिना गलत इरादे के और बाल प्रयोग के छूना अपराध नहीं है. बृजभूषण के वकील ने आगे कहा कि कुश्ती के अधिकतर कोच पुरुष हैं. महिला कोच बहुत दुर्लभ हैं. अगर कोई कोच किसी उपलब्धि पर खुशी के मारे किसी खिलाड़ी को गले लगा रहा है तो यह अपराध की श्रेणी में नहीं आ सकता. बृजभूषण और तोमर की पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर और अंदर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी.

वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को लेकर गवाह और सबूत होने की बात कही. मामले में 10 और 11 अगस्त को भी बहस जारी रहेगी. उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने तीन अगस्त को चार्जशीट पर बहस के लिए 9 से 11 अगस्त तक का समय दिया है. बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को कोर्ट द्वारा बृजभूषण को व्यक्तिगत पेशी से एक दिन की छूट दी गई थी. इसके बाद आज बृज भूषण शरण सिंह और पूर्व डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर दोनों अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल की कोर्ट में पेश हुए. बृज भूषण की ओर से वकील राजीव मोहन पेश हुए.

इस बीच कोर्ट ने आरोपों पर बहस के लिए 9, 10 और 11 अगस्त की तारीख तय की. वकील राजीव मोहन ने बताया कि दिल्ली पुलिस से प्राप्त दस्तावेजों और चार्जशीट का सत्यापन पूरा हो गया है. अब उन्होंने कुछ दस्तावेजों की बेहतर प्रतियां मांगी हैं, लेकिन वह जांच अधिकारी (आईओ) से उनकी सॉफ्ट कॉपी ले सकते हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 20 जुलाई को पेशी के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपितों को नियमित जमानत दे दी थी.

ये भी पढ़ेंः

बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

सांसद बृजभूषण सिंह बोले, अब धरने पर बैठे खिलाड़ियों की सच्चाई सामने आ रही है

नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को फिर से महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में आरोपित भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और संघ के निलंबित सहायक सचिव विनोद तोमर के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर बहस होगी. एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल के कोर्ट में 12 बजे से बहस शुरू होगी.

इससे पहले बुधवार को हुई बहस के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को बृजभूषण के वकील राजीव मोहन ने झूठा और साजिश पूर्ण बताया. उन्होंने बृजभूषण के पक्ष में कई दलीलें पेश की. इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह भी कोर्ट में पेश हुए. हल्के हरे रंग का कुर्ता और सफेद रंग की धोती व गले में गमछा डाले बृजभूषण कोर्ट पहुंचे.

इस दौरान बृजभूषण ने कोर्ट में कहा कि बिना किसी गलत इरादे के किसी महिला को छूना या गले लगाना अपराध नहीं है. बृजभूषण की ओर से पेश वकील राजीव मोहन ने कहा कि आरोप बहुत पुराने हैं और इनका आधार बनावटी है. यह नहीं माना जा सकता कि शिकायतकर्ताओं ने डर की वजह से पहले शिकायत नहीं की. वकील ने यह भी दलील दी कि शिकायतकर्ता पांच साल तक स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं और पांच साल तक सामने नहीं आए और बाद में यह कहना कि वे खतरे में थे, उचित और वैध स्पष्टीकरण नहीं है.

मोहन ने कोर्ट के क्षेत्राधिकार पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि कोर्ट के पास इस मामले की सुनवाई करने का कोई क्षेत्राधिकार नहीं है. क्योंकि अपराध देश से बाहर किए जाने का आरोप है. दो अपराध अशोक रोड स्थित कुश्ती संघ के कार्यालय और सीरी फोर्ट के हैं. सीरी फोर्ट में गले लगाने का आरोप है, लेकिन किसी महिला को बिना गलत इरादे के और बाल प्रयोग के छूना अपराध नहीं है. बृजभूषण के वकील ने आगे कहा कि कुश्ती के अधिकतर कोच पुरुष हैं. महिला कोच बहुत दुर्लभ हैं. अगर कोई कोच किसी उपलब्धि पर खुशी के मारे किसी खिलाड़ी को गले लगा रहा है तो यह अपराध की श्रेणी में नहीं आ सकता. बृजभूषण और तोमर की पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर और अंदर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी.

वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को लेकर गवाह और सबूत होने की बात कही. मामले में 10 और 11 अगस्त को भी बहस जारी रहेगी. उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने तीन अगस्त को चार्जशीट पर बहस के लिए 9 से 11 अगस्त तक का समय दिया है. बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को कोर्ट द्वारा बृजभूषण को व्यक्तिगत पेशी से एक दिन की छूट दी गई थी. इसके बाद आज बृज भूषण शरण सिंह और पूर्व डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर दोनों अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल की कोर्ट में पेश हुए. बृज भूषण की ओर से वकील राजीव मोहन पेश हुए.

इस बीच कोर्ट ने आरोपों पर बहस के लिए 9, 10 और 11 अगस्त की तारीख तय की. वकील राजीव मोहन ने बताया कि दिल्ली पुलिस से प्राप्त दस्तावेजों और चार्जशीट का सत्यापन पूरा हो गया है. अब उन्होंने कुछ दस्तावेजों की बेहतर प्रतियां मांगी हैं, लेकिन वह जांच अधिकारी (आईओ) से उनकी सॉफ्ट कॉपी ले सकते हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 20 जुलाई को पेशी के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपितों को नियमित जमानत दे दी थी.

ये भी पढ़ेंः

बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

सांसद बृजभूषण सिंह बोले, अब धरने पर बैठे खिलाड़ियों की सच्चाई सामने आ रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.