मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में जहरीले शराब से संदिग्ध मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मृतकों की कुल संख्या 40 पहुंच गई है. हालांकि, सरकारी आंकड़ों के अनुसार 31 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 10 शवों का पोस्टमार्टम हुआ है. शराब पीने के बाद बीमार हुए लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है.
जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 40 के पार: विभिन्न थाना क्षेत्रों से नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. अब लोग खुलकर अपने परिजनों के संदिग्ध मौत के बारे में बताने के लिए सामने आने लगे हैं. अभी भी लोग पुलिस से नजर बचाकर विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. सदर अस्पताल में बीमार लोगों के आने का सिलसिला जारी है. दर्जनों लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
31 की हुई पुष्टि : वहीं सरकारी आंकड़ों की बात की जाए तो मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. अब तक 26 शराब तस्करों समेत 183 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 10 मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. प्राइवेट अस्पताल में 09 लोग इलाजरत हैं.
-
मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति। @bihar_police pic.twitter.com/ZQ1jhO3nl6
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति। @bihar_police pic.twitter.com/ZQ1jhO3nl6
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) April 18, 2023मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति। @bihar_police pic.twitter.com/ZQ1jhO3nl6
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) April 18, 2023
अधिकारियों पर कार्रवाई: वहीं जानकारी के अनुसार आठ लोगों की आंखों की रौशनी चली गई है. इधर एसपी ने इस मामले को लेकर तुरकौलिया, हरसिद्धि, पहाड़पुर, सुगौली और रघुनाथपुर ओपी प्रभारी को सस्पेंड कर स्पष्टीकरण मांगा है. जबकि इसके पूर्व एएलटीएफ के दो अधिकारी और नौ चौकीदार को सस्पेंड किया जा चुका है.
अब भी कई लोगों का चल रहा इलाज: पूर्वी चंपारण में पिछले 24 घंटे के भीतर शराब पीने वाले पांच संदिग्ध मरीजों की मौत हुई है.जबकि कई मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सुगौली थाना के बढ़ेया गांव के रामबाबू यादव और कौआहा के अमरदेव महतो की मौत होने की जानकारी मिल रही है. पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पंडितपुर के वीरेंद्र साह की मौत होने की बात बतायी जा रही है. साथ ही हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मनैज महतो और बृजेश यादव के मौत की बात बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में अभी 11 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि जिले के प्रभावित पांच थाना क्षेत्रों से लगातार शराब पीने से बीमार संदिग्ध मरीजों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लाने का सिलसिला जारी है.
मृतकों की सूची: तुरकौलिया थाना क्षेत्र से मृतकों की सूची में रामेश्वर राम, ध्रुप पासवान, अशोक पासवान, छोटू कुमार, जोखू सिंह 50 वर्ष घर गोखुला,अभिषेक यादव जयसिंहपुरपुर,ध्रुव यादव, जयसिंहपुरमैनेजर सहनी, विनोद पासवान,नरेश पासवान, मथुरापुर,मनोहर यादव, माधवपुर,गुड्डू सहनी,जयसिंहपुर,रुमन राय,शंकर सरैया,भूटा पासवान,नरियरिवा, गुलटेन मियां,गुंजन कुमार,सोहैल छपरा,नरेश पासवान,सेमरा के नाम शामिला हैं.
वहीं हरसिद्धि थाना क्षेत्र से सोना लाल पटेल 48 वर्ष घर धवई नन्हकार,लक्ष्मण मांझी,परमेंद्र दास,मठ लोहियार,नवल दास,मठ लोहियार,हीरालाल मांझी,मठलोहियार,अजय सिंह कुशवाहा,धवही,मुनीलाल पटेल, वीरेंद्र मांझी, मनोज महतो,बृजेश यादव की मौत हुई है. जबकि पहाड़पुर थाना क्षेत्र से टुनटुन सिंह,बलुआ,भुटन मांझी,बलुआ,बिट्टू राम,बलुआ,भोला प्रसाद बलुआ,रमेश महतो,सिसवा मौजे की मौत हुई है. वहीं सुगौली थाना क्षेत्र से सुदीश राम,गिद्धा,इन्द्रशन महतो,गिद्धा,चुल्हाई पासवान,गिद्धा,गोविंद ठाकुर,घर कौवाहां,गणेश राम,बड़ेया,सुनील पासवान,गिद्धा,रामबाबू यादव,बड़ेया,बुनियाद पासवान,गिद्धा,अमरदेव महतो,कौआहा की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.