लखनऊ : एक अनजान व्यक्ति ने 112 नंबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी. सीएम को मारने की धमकी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना 29 अप्रैल की है.
देर शाम आया मैसेज
29 अप्रैल की देर शाम को पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर एक वाट्सअप मैसेज आया, इसमें लिखा था कि मेरा चार दिन में जो करना है कर लो, पांचवें दिन मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मार दूंगा. ये मैसेज आते ही बड़े-बड़े अफसरों में हलचल मच गई. मैसेज मिलते ही यह सूचना आपरेशन कमांडर मुख्यालय अंजुल कुमार को दी गई. अंजुल कुमार ने इस बात से आलाधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एडीसी सुरक्षा मुख्यालय समेत अन्य को जानकारी दी. फिर ऑपरेशन कमांडर कंट्रोल रूम अंजुल कुमार की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धमकी देने वाले नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया.
लोकेशन कर रहे ट्रेस
सर्विलांस समेत पुलिस की कई टीमें संदिग्ध नंबर की पड़ताल करने के साथ ही उसकी लोकेशन ट्रेस करने में लगी हैं. नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
पिछले साल भी मिली थी धमकी
इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी के मैसेज या कॉल आ चुके हैं. पिछले साल सितंबर, मई और दिसंबर में योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले प्रकाश में आ चुके हैं.
पढ़ेंः दिल्ली हाई कोर्ट का केंद्र से सवाल- कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कस्टम विभाग में अटके हैं