ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा

खुफिया विभाग को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी की सूचना मिली है. धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शिंदे 5 अक्टूबर को मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में दशहरा रैली को संबोधित करेंगे. रैली को लेकर भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.

Death threat to CM Eknath Shinde
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 6:28 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 7:03 PM IST

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) की जान को खतरा होने संबंधी विशिष्ट सूचना मिलने के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के खुफिया विभाग (एसआईडी) को शनिवार शाम को इस बाबत जानकारी मिली है. राज्य के खुफिया आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने मुख्यमंत्री की जान को खतरा (Death threat to CM Eknath Shinde ) होने संबंधी सूचना मिलने की पुष्टि की है.

डुंबरे ने बिना विवरण साझा किए कहा, 'विशिष्ट सूचना के बाद हमने आवश्यक कदम उठाए हैं और मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई (Eknath Shinde security increased) गई है.' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है और उन्हें 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा पहले से प्राप्त है. अधिकारी ने कहा कि शिंदे के ठाणे में निजी आवास और मुंबई में आधिकारिक आवास 'वर्षा' की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इससे पहले भी, जब वह गढ़चिरौली के संरक्षक मंत्री थे, माओवादियों ने एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी.

इसे भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे : शिवसेना पर किसका कितना हक, जानिए दावे की हकीकत

शिंदे पांच अक्टूबर को एमएमआरडीए मैदान मुंबई (MMRDA Ground Mumbai) में पहली बार दशहरा रैली को संबोधित करने वाले हैं. इसमें राज्य भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. माना जा रहा है कि करीब चार से पांच लाख लोग आएंगे. रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है और खुफिया विभाग व पुलिस अलर्ट है.

  • Maharashtra | I don't pay attention to it. Our home dept & home minister Devendra Fadanavis are capabale & we trust them. I won't be scared of such threats, nobody can stop me from working for the public. I will continue to work for them: CM Eknath Shinde on death threats to him pic.twitter.com/HcONGfDqgv

    — ANI (@ANI) October 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिंदे बोले, ऐसी धमकी से नहीं डरता

जान से मारने की धमकी मिलने पर महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि 'मैं उस पर ध्यान नहीं देता. हमारा गृह विभाग और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस सक्षम हैं, हमें उन पर भरोसा है. मैं ऐसी धमकी से ना डरता हूं, ना डरूंगा. मुझे जनता के लिए काम करने से कोई नहीं रोक सकता, मैं काम करता रहूंगा.'

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) की जान को खतरा होने संबंधी विशिष्ट सूचना मिलने के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के खुफिया विभाग (एसआईडी) को शनिवार शाम को इस बाबत जानकारी मिली है. राज्य के खुफिया आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने मुख्यमंत्री की जान को खतरा (Death threat to CM Eknath Shinde ) होने संबंधी सूचना मिलने की पुष्टि की है.

डुंबरे ने बिना विवरण साझा किए कहा, 'विशिष्ट सूचना के बाद हमने आवश्यक कदम उठाए हैं और मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई (Eknath Shinde security increased) गई है.' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है और उन्हें 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा पहले से प्राप्त है. अधिकारी ने कहा कि शिंदे के ठाणे में निजी आवास और मुंबई में आधिकारिक आवास 'वर्षा' की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इससे पहले भी, जब वह गढ़चिरौली के संरक्षक मंत्री थे, माओवादियों ने एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी.

इसे भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे : शिवसेना पर किसका कितना हक, जानिए दावे की हकीकत

शिंदे पांच अक्टूबर को एमएमआरडीए मैदान मुंबई (MMRDA Ground Mumbai) में पहली बार दशहरा रैली को संबोधित करने वाले हैं. इसमें राज्य भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. माना जा रहा है कि करीब चार से पांच लाख लोग आएंगे. रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है और खुफिया विभाग व पुलिस अलर्ट है.

  • Maharashtra | I don't pay attention to it. Our home dept & home minister Devendra Fadanavis are capabale & we trust them. I won't be scared of such threats, nobody can stop me from working for the public. I will continue to work for them: CM Eknath Shinde on death threats to him pic.twitter.com/HcONGfDqgv

    — ANI (@ANI) October 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिंदे बोले, ऐसी धमकी से नहीं डरता

जान से मारने की धमकी मिलने पर महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि 'मैं उस पर ध्यान नहीं देता. हमारा गृह विभाग और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस सक्षम हैं, हमें उन पर भरोसा है. मैं ऐसी धमकी से ना डरता हूं, ना डरूंगा. मुझे जनता के लिए काम करने से कोई नहीं रोक सकता, मैं काम करता रहूंगा.'

Last Updated : Oct 2, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.