ETV Bharat / bharat

Gaurela Pendra Marwahi: ब्राउन कोबरा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक की मौत, घटना का वीडियो वायरल ! - कोबरा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक की मौत

गांवों में सांपों के निकलने की घटनाएं सामान्य सी बात है. सांप के दिखने पर लोग या तो सपेरे को बुलाते हैं या फिर स्नेक एक्सपर्ट को. ये लोग सांप को पकड़कर जंगलों में छोड़ देते हैं. सांप पकड़ने का वीडियो देख उत्साही युवा, खुद ही एक्सपर्ट बनने लगते हैं. युवाओं का यही अति उत्साह कई बार उनके लिए जानलेवा बन जाता है. ऐसा ही एक मामला गौरेला के पकरिया गांव का है, जिसमें सांप के काटने से युवक की मौत हो गई. young man playing with poisonous snake

Death of young man molesting brown cobra
कोबरा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 4:45 PM IST

कोबरा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक की मौत

जीपीएम: गौरेला के पकरिया गांव में 10 दिन पहले ब्राउन कोबरा सांप के काटने से ईश्वर सिंह गोंड की मौत हो गई. युवक पेड़ पर चढ़ रहे कोबरा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया था. अब सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में युवक, सांप को डंडे के सहारे पेड़ से उतारता दिख रहा है. इस दौरान आसपास खड़े लोग उसे लगातार मना कर रहे होते हैं. सबकी बातों को अनसुनी करते हुए युवक ने सांप को हाथ से पकड़ लिया. इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


कोबरा के साथ छेड़छाड़ जानलेवा साबित : पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के पकरिया गांव का है. यहां बीते दिनों गांव के रहने वाले ईश्वर सिंह गोंड की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया था. अब इस घटना से जुड़ा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ईश्वर सिंह, गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेड़ पर बैठे ब्राउन कोबरा को एक डंडे के सहारे उतार रहा था. सांप के उतारने के दौरान वह लगातार उससे छेड़छाड़ कर रहा था. इस दौरान ग्रामीण भी लगातार ईश्वर को सांप के साथ छेड़छाड़ करने से मना कर रहे थे.

लोगों की समझाइश का नहीं पड़ा असर, जिद में गई जान: लोगों की समझाइश के बाद में ईश्वर नहीं माना. जब ईश्वर ने सांप के अपने हाथों से पकड़ा, उसी समय जहरीले कोबरा ने ईश्वर के हाथ में डस लिया. थोड़ी ही देर के बाद सांप भी वहां से भाग गया. कुछ ग्रामीण और परिजन ईश्वर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- Kawardha bandh : बेमेतरा की घटना के बाद कवर्धा में बंद, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

सर्प मित्र द्वारिका ने किया कोबरा का रेस्क्यू: पकरिया में जहरीला सांप होने की खबर पर सर्प मित्र द्वारिका कोल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पास से ही ब्राउन कोबरा का रेस्क्यू करते हुए उसे सुरक्षित तरीके से सोननदी के किनारे जंगल में छोड़ा. सर्प मित्र द्वारिका कोल ने लोगों से, जहरीले सांपों से छेड़छाड़ न करने और इस तरह उन्हें न पकड़ने की अपील की है.

कोबरा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक की मौत

जीपीएम: गौरेला के पकरिया गांव में 10 दिन पहले ब्राउन कोबरा सांप के काटने से ईश्वर सिंह गोंड की मौत हो गई. युवक पेड़ पर चढ़ रहे कोबरा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया था. अब सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में युवक, सांप को डंडे के सहारे पेड़ से उतारता दिख रहा है. इस दौरान आसपास खड़े लोग उसे लगातार मना कर रहे होते हैं. सबकी बातों को अनसुनी करते हुए युवक ने सांप को हाथ से पकड़ लिया. इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


कोबरा के साथ छेड़छाड़ जानलेवा साबित : पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के पकरिया गांव का है. यहां बीते दिनों गांव के रहने वाले ईश्वर सिंह गोंड की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया था. अब इस घटना से जुड़ा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ईश्वर सिंह, गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेड़ पर बैठे ब्राउन कोबरा को एक डंडे के सहारे उतार रहा था. सांप के उतारने के दौरान वह लगातार उससे छेड़छाड़ कर रहा था. इस दौरान ग्रामीण भी लगातार ईश्वर को सांप के साथ छेड़छाड़ करने से मना कर रहे थे.

लोगों की समझाइश का नहीं पड़ा असर, जिद में गई जान: लोगों की समझाइश के बाद में ईश्वर नहीं माना. जब ईश्वर ने सांप के अपने हाथों से पकड़ा, उसी समय जहरीले कोबरा ने ईश्वर के हाथ में डस लिया. थोड़ी ही देर के बाद सांप भी वहां से भाग गया. कुछ ग्रामीण और परिजन ईश्वर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- Kawardha bandh : बेमेतरा की घटना के बाद कवर्धा में बंद, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

सर्प मित्र द्वारिका ने किया कोबरा का रेस्क्यू: पकरिया में जहरीला सांप होने की खबर पर सर्प मित्र द्वारिका कोल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पास से ही ब्राउन कोबरा का रेस्क्यू करते हुए उसे सुरक्षित तरीके से सोननदी के किनारे जंगल में छोड़ा. सर्प मित्र द्वारिका कोल ने लोगों से, जहरीले सांपों से छेड़छाड़ न करने और इस तरह उन्हें न पकड़ने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.