बलौदाबाजार: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में लगातार दर्दनाक सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा रही है. रविवार रात बलौदाबाजार में ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में मासूम बच्चे सहित 6 महिलाओं की मौत हो गई है. 15 से ज्यादा लोग घायल है. जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज बलौदाबाजार जिला अस्पताल में चल रहा है. 2 गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है.सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया और मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की.
-
इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं. इस मुश्किल समय में सहायतार्थ ₹4लाख राशि सभी मृतकों के परिवारों को देने की घोषणा करता हूँ। https://t.co/031uYT2YnN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं. इस मुश्किल समय में सहायतार्थ ₹4लाख राशि सभी मृतकों के परिवारों को देने की घोषणा करता हूँ। https://t.co/031uYT2YnN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2023इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं. इस मुश्किल समय में सहायतार्थ ₹4लाख राशि सभी मृतकों के परिवारों को देने की घोषणा करता हूँ। https://t.co/031uYT2YnN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2023
-
बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर दिवंगतजनों के परिवारों को हिम्मत दे। हम सब दुःख में साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर…
">बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2023
ईश्वर दिवंगतजनों के परिवारों को हिम्मत दे। हम सब दुःख में साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर…बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2023
ईश्वर दिवंगतजनों के परिवारों को हिम्मत दे। हम सब दुःख में साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर…
ट्रक और पिकअप की टक्कर: हादसा रविवार रात साढ़े 10 बजे के आसपास पलारी से 6 किलोमीटर दूर ग्राम गोंडा पुलिया के पास हुआ. मिली जानकारी अनुसार पिकअप सवार लटवा गांव से खरोरा थानाक्षेत्र अंतर्गत कनकी गांव में छठी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव लटवा जा रहे थे. तभी पलारी से 6 किलोमीटर पहले तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी.
एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस और पलारी थाना में इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया. पिकअप में 20 से ज्यादा लोगों के सवार होने की सूचना है. एक्सीडेंट के बाद मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. गंभीर घायल 3 लोगों ने पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घायलों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा है.
- Balod: लिफ्ट लेने सड़क किनारे खड़े युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत
- Chhattisgarh Road Accident बालोद में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, मुआवजे का ऐलान
- Kawardha : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, पुलिस को देखकर भागे कार सवार
फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में पुलिस: गंभीर घायलों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल लाया गया है. 2 गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.