ETV Bharat / bharat

बिहार: बक्सर में पांच लोगों की संदिग्ध मौत, ग्रामीण बोले- 'जहरीली शराब से गई जान' - आमसारी गांव में शराब से मौत

बिहार के बक्सर जिले में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत हो गई है. साथ ही दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि होम्योपैथिक दवा मिलाकर शराब तैयार की गयी थी. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में 6 लोगों की संदिग्ध मौत
बक्सर में 6 लोगों की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:29 AM IST

Updated : Jan 27, 2022, 3:38 PM IST

बक्सर: बिहार में जहरीली शराब (Liquor Death In Bihar) से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शराब पीने से मौत हो रही है. इस बार बिहार के बक्सर जिले में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत (People Died Due To Spurious Liquor Consumption) हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. नालंदा और सारण के बाद अब बक्सर में शराब पीने से मौत का सिलसिला सामने आया है. इस मामले को लेकर एसपी ने कहा है कि यह मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है.

मामला बक्सर जिले की डुमराव अनुमंडल के अमसारी का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात 7-8 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे. देर रात अचानक एक के बाद एक 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि साथ शराब पीने वाले अन्य दो लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों ने देसी शराब पी थी. सूत्रों के मुताबिक शराब को होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई थी.

वीडियो देखें

इसे भी पढ़ें: सारण जहरीली शराब कांड: अब तक 16 लोगों की मौत, मकेर थानाध्यक्ष सस्पेंड

बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली में भी जहरीली शराब (Nalanda Poisonous Liquor death Case) से कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए सोहसराय थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही छपरा जिले के अमनौर और मकेर प्रखंड में भी शराब पीने से कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 5 लोगों की मौत का कारण जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी शराब को ही माना है. हालांकि इस घटना के शराब के खिलाफ चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से हो रही मौतों पर भाकपा माले ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा

इस मामले में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तारी की गई है. कुल मिलाकर 260 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही 3271.96 लीटर देसी शराब 287.28 लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया गया है. कुल मिलाकर अभी तक 494 6 .7 लीटर शराब बरामदगी की जा चुकी है. साथ ही 14 वाहन भी जब्त किए गए हैं.

बक्सर: बिहार में जहरीली शराब (Liquor Death In Bihar) से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शराब पीने से मौत हो रही है. इस बार बिहार के बक्सर जिले में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत (People Died Due To Spurious Liquor Consumption) हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. नालंदा और सारण के बाद अब बक्सर में शराब पीने से मौत का सिलसिला सामने आया है. इस मामले को लेकर एसपी ने कहा है कि यह मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है.

मामला बक्सर जिले की डुमराव अनुमंडल के अमसारी का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात 7-8 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे. देर रात अचानक एक के बाद एक 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि साथ शराब पीने वाले अन्य दो लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों ने देसी शराब पी थी. सूत्रों के मुताबिक शराब को होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई थी.

वीडियो देखें

इसे भी पढ़ें: सारण जहरीली शराब कांड: अब तक 16 लोगों की मौत, मकेर थानाध्यक्ष सस्पेंड

बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली में भी जहरीली शराब (Nalanda Poisonous Liquor death Case) से कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए सोहसराय थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही छपरा जिले के अमनौर और मकेर प्रखंड में भी शराब पीने से कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 5 लोगों की मौत का कारण जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी शराब को ही माना है. हालांकि इस घटना के शराब के खिलाफ चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से हो रही मौतों पर भाकपा माले ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा

इस मामले में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तारी की गई है. कुल मिलाकर 260 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही 3271.96 लीटर देसी शराब 287.28 लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया गया है. कुल मिलाकर अभी तक 494 6 .7 लीटर शराब बरामदगी की जा चुकी है. साथ ही 14 वाहन भी जब्त किए गए हैं.

Last Updated : Jan 27, 2022, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.