हासन (कर्नाटक): हासन के एक 85 वर्षीय व्यक्ति की एच3एन2 संक्रमण से मौत हो गई. एच3एन2 संक्रमण से मौत का यह कर्नाटक का पहला मामला है. स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डी. रणदीप ने रिपोर्ट मिलने के बाद पुष्टि की कि वृद्ध की मौत का कारण एच3एन2 था. वृद्ध की एक मार्च को मौत हो गई थी.
कर्नाटक में 50 से अधिक मामले पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं और आयुक्त ने पुष्टि की है कि हासन में पहले व्यक्ति ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों पर नजर रखने का फैसला किया है. आयुक्त ने कहा कि इस पहली मौत की पूरी रिपोर्ट दी जानी चाहिए और कोई भी स्वैच्छिक उपचार नहीं लेना चाहिए और डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने नए एच3 एन2 वायरस की उपस्थिति को लेकर विशेषज्ञों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में विशेषज्ञ चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को नोटिस जारी करने के बाद यह बैठक हुई है.
बातचीत के बाद मंत्री ने कहा, एच3एन2 वायरस खतरनाक नहीं है. हालांकि, एहतियाती उपाय आवश्यक हैं. राज्य में अब तक गिने-चुने मामले सामने आए हैं. लोग चिंतित हैं क्योंकि देश में एच3एन2 संक्रमणों के मामले अधिक सामने आ रहे हैं. इस संबंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की गई. घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि एहतियाती कदम जरूरी हैं.
यहां आपको बता दें कि एच3एन2 वायरस की वजह से कर्नाटक के बाद हरियाणा में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश भर में तीन हजार से अधिक मरीज हो चुके हैं. सरकार के अनुसार ये आंकड़े 3038 हैं. हेल्ड मिनिस्ट्री ने यह भी कहा है कि इस वायरस को लेकर सबसे अधिक खतरा बुजुर्ग और बच्चों को है.
यह भी पढ़ें: Youth Died in Buffalo Attack in Kerala: केरल में भैंसे के हमले में 22 वर्षीय युवक की मौत, 25 घायल