ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी में पेयजल आपूर्ति बंद होने पर खोले पाइप, अंदर मिले दो मरे हुए सांप - पेयजल लाइन में सांप

Dead snakes found in drinking water line in Uttarkashi आप जिस पानी को पी रहे हैं अगर आपको पता चले कि पेयजल लाइन के अंदर तो सांप फंसे पड़े थे, तो आप पर क्या गुजरेगी. ठीक ऐसा ही वाकया उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुआ है. यहां कई दिन से पाइप लाइन से पानी नहीं आ रहा था. लोगों ने जल संस्थान से शिकायत की. जल संस्थान कर्मियों ने जब पेयजल लाइन खोली तो उसके अंदर से दो मरे सांप निकले. इसके बाद से लोगों का डर के मारे बुरा हाल है.

Dead snake in water pipe
उत्तरकाशी समाचार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 10:28 AM IST

पानी के पाइप में मरे सांप

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): धौंतरी बाजार में जल संस्थान की पेयजल लाइन से दो मरे हुए सांप निकले हैं. इस घटना से पानी पीने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है. धौंतरी बाजार के व्यापारियों ने जल संस्थान से टैंक में फिल्टर लगाने और पेयजल लाइन की देखरेख कर ग्रामीणों को स्वच्छ पानी की सप्लाई करने की मांग की है.

पेयजल लाइन से निकले दो मरे सांप: धौंतरी-भेटियार पेयजल लाइन से एक सप्ताह से ग्रामीणों को पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. ग्रामीणों ने पेयजल लाइन से पर्याप्त पानी नहीं आने की शिकायत जल संस्थान से की. बुधवार को जब जल संस्थान के कर्मचारियों ने धौंतरी बाजार के बीच से गुजर रही पेयजल लाइन खोली तो अगल-अलग जगहों पर करीब चार फिट लंबे दो मरे हुए सांप निकले. पेयजल लाइन से मरे हुए सांप निकलते ही व्यापारी हैरान होकर दहशत में आ गए. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि ये सांप कितने दिन से पेयजल में लाइन में फंसे रहे होंगे.

पेयजल लाइन में फिल्टर लगाने की मांग: व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय राणा, सुनील बिष्ट, अनिल नौटियाल, कुशलामणि नौटियाल, रघुवीर दास ने कहा कि विभाग ने लंबे समय से पेयजल लाइन की देखरेख और मरम्मत नहीं की है. काफी समय से क्षेत्र की एक हजार की आबादी दूषित पानी पी रही है. उन्होंने कहा कि धौंतरी पेयजल लाइन का टैंक तो बनाया है, लेकिन टैंक में फिल्टर नहीं लगाया गया है. इस कारण ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जल संस्थान से टैंक में फिल्टर लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: 'पानी नहीं तो वोट नहीं' नारों के साथ गरजे लोग, जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

पानी के पाइप में मरे सांप

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): धौंतरी बाजार में जल संस्थान की पेयजल लाइन से दो मरे हुए सांप निकले हैं. इस घटना से पानी पीने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है. धौंतरी बाजार के व्यापारियों ने जल संस्थान से टैंक में फिल्टर लगाने और पेयजल लाइन की देखरेख कर ग्रामीणों को स्वच्छ पानी की सप्लाई करने की मांग की है.

पेयजल लाइन से निकले दो मरे सांप: धौंतरी-भेटियार पेयजल लाइन से एक सप्ताह से ग्रामीणों को पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. ग्रामीणों ने पेयजल लाइन से पर्याप्त पानी नहीं आने की शिकायत जल संस्थान से की. बुधवार को जब जल संस्थान के कर्मचारियों ने धौंतरी बाजार के बीच से गुजर रही पेयजल लाइन खोली तो अगल-अलग जगहों पर करीब चार फिट लंबे दो मरे हुए सांप निकले. पेयजल लाइन से मरे हुए सांप निकलते ही व्यापारी हैरान होकर दहशत में आ गए. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि ये सांप कितने दिन से पेयजल में लाइन में फंसे रहे होंगे.

पेयजल लाइन में फिल्टर लगाने की मांग: व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय राणा, सुनील बिष्ट, अनिल नौटियाल, कुशलामणि नौटियाल, रघुवीर दास ने कहा कि विभाग ने लंबे समय से पेयजल लाइन की देखरेख और मरम्मत नहीं की है. काफी समय से क्षेत्र की एक हजार की आबादी दूषित पानी पी रही है. उन्होंने कहा कि धौंतरी पेयजल लाइन का टैंक तो बनाया है, लेकिन टैंक में फिल्टर नहीं लगाया गया है. इस कारण ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जल संस्थान से टैंक में फिल्टर लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: 'पानी नहीं तो वोट नहीं' नारों के साथ गरजे लोग, जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

Last Updated : Jan 11, 2024, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.