ETV Bharat / bharat

जिसकी हत्या के आरोप में 4 लोगों ने काटी सजा, 13 साल बाद लौट आया जिंदा

यूपी के भदोही जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां जिस व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार लोगों ने 5 साल की सजा काटी वह व्यक्ति 13 साल बाद वापस जिंदा लौट आया है. इससे हड़कंप मचा हुआ है.

dead man got alive
dead man got alive
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 2:00 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद से एक अचंभित कर देनेवाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार लोगों को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाकर जेल भेज दिया था. जिसकी हत्या के आरोप में चारों लोग पांच साल तक जेल में रहे अब वह व्यक्ति 13 साल बाद जिंदा मिला है.

13 साल से गायब था व्यक्ति

दरअसल, सगे भाईयों समेत चार लोगों को अपहरण के मामले में वर्ष 2009 में पांच साल की सजा हुई थी. पांच साल तक जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट से सभी को जमानत मिल गई. इस बीच बुधवार की सुबह 13 साल से गायब व्यक्ति अचानक वापस घर लौट आया. मामले की जानकारी पर पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. गुरुवार को उसे जिला न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा. अपहरण व हत्या के झूठे मामले का पर्दाफाश होने पर सजा काट रहे लोगों ने राहत की सांस ली है.

अक्सर अपने गांव आता था जोखन तिवारी

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम जोखन तिवारी है. वह पिछले 13 साल से गायब था. पुलिस की पूछताछ में जोखन ने बताया कि उसका अपहरण किया गया था, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वह (जोखन तिवारी) बीच-बीच में अक्सर अपने गांव आया करता था. जब जोखन से पूछा गया कि इन 13 सालों में उसके दो बच्चे कैसे हुए तो उसने इसकी कोई जानकारी न होने की बात बताई.

पढ़ें :- ताजमहल में बम होने की खबर निकली फर्जी, जांच जारी

भदोही पुलिस अधीक्षक राम मदन सिंह ने बताया कि जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली कि वह व्यक्ति वापस अपने गांव आया है. पुलिस वहां पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद से एक अचंभित कर देनेवाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार लोगों को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाकर जेल भेज दिया था. जिसकी हत्या के आरोप में चारों लोग पांच साल तक जेल में रहे अब वह व्यक्ति 13 साल बाद जिंदा मिला है.

13 साल से गायब था व्यक्ति

दरअसल, सगे भाईयों समेत चार लोगों को अपहरण के मामले में वर्ष 2009 में पांच साल की सजा हुई थी. पांच साल तक जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट से सभी को जमानत मिल गई. इस बीच बुधवार की सुबह 13 साल से गायब व्यक्ति अचानक वापस घर लौट आया. मामले की जानकारी पर पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. गुरुवार को उसे जिला न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा. अपहरण व हत्या के झूठे मामले का पर्दाफाश होने पर सजा काट रहे लोगों ने राहत की सांस ली है.

अक्सर अपने गांव आता था जोखन तिवारी

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम जोखन तिवारी है. वह पिछले 13 साल से गायब था. पुलिस की पूछताछ में जोखन ने बताया कि उसका अपहरण किया गया था, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वह (जोखन तिवारी) बीच-बीच में अक्सर अपने गांव आया करता था. जब जोखन से पूछा गया कि इन 13 सालों में उसके दो बच्चे कैसे हुए तो उसने इसकी कोई जानकारी न होने की बात बताई.

पढ़ें :- ताजमहल में बम होने की खबर निकली फर्जी, जांच जारी

भदोही पुलिस अधीक्षक राम मदन सिंह ने बताया कि जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली कि वह व्यक्ति वापस अपने गांव आया है. पुलिस वहां पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Mar 4, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.