मुंबई : मुंबई के जुहू तट पर शुक्रवार को एक मरी हुई डॉल्फिन मिली. नगर निकाय के अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि जहू चौपाटी पर कुछ स्थानीय निवासियों ने मरी हुई डॉल्फिन को देखा और इसकी जानकारी नगर निकाय के अधिकारियों को दी, जिन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
उन्होंने बताया, 'बाद में वन विभाग ने मरी हुई डॉल्फिन के अवशेष का निस्तारण कर दिया.' अधिकारी ने बताया कि वन विभाग के पास मरी पाई गई डॉल्फिन की प्रजाति संबंधी सटीक जानकारी होगी.
पढ़ें :- ग्रामीणों ने नहर में डॉल्फिन का किया शिकार, दो गिरफ्तार
स्थानीय नगर पार्षद रेणु हंसराज ने बताया कि शुक्रवार सुबह मरी मिली डॉल्फिन सामान्य से कम आकार की थी. उन्होंने बताया, 'शुक्रवार को मृत मिली डॉल्फिन का आकार पूर्व में शहर के तट पर मृत मिली डॉल्फिन के आकार से छोटा था.'
उल्लेखनीय है कि इस साल के शुरू में भी मुंबई के तट पर कुछ मरी हुई डॉल्फिन बहकर आई थीं.
(पीटीआई-भाषा)