रायपुर: रायपुर में फिल्मी स्टाइल में हत्या की एक वारदात हुई है. राजधानी के अभनपुर थाना क्षेत्र में 11 दिनों से लापता कैब ड्राइवर सुनील वर्मा की लाश को बुधवार को पुलिस ने खोला गांव से बरामद किया. लापता कैब ड्राइवर रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का रहने वाला था. कैब ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परिजनों की शिकायत पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
यह है पूरी घटना: आरोपियों ने 15 अप्रैल को कैब बुकिंग कर मृतक सुनील वर्मा को खोला गांव में बुलाया था. उसे गांव के बाहर सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने घर के पास आंगन में शव को दफना दिया था. दोनों आरोपी ने मृतक कैब ड्राइवर की गाड़ी को बेचकर पैसा आपस में बांटने की योजना बनाई थी. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया. अभनपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Bilaspur: महिला ने टीआई पर लगाया मारपीट का आरोप, एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार
क्या कहती है पुलिस: अभनपुर थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी तपन बांधे और राकेश कुर्रे ने तीन बार मृतक सुनील वर्मा से कैब की बुकिंग कराई थी. 15 अप्रैल को भी मृतक को कैब बुकिंग पर बुलाया था. दोनों आरोपियों ने रात में गांव के बाहर नहर के पास ले जाकर रस्सी से गला घोंट कर कैब ड्राइवर की हत्या कर दी. आरोपियों ने 1 दिन शव को गाड़ी में रखने के बाद अगले दिन घर के पास आंगन में डेड बॉडी को दफना दिया था. जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई. आरोपियों की निशानदेही पर जेसीबी के जरिए गड्ढा खोदकर मृतक कैब ड्राइवर के शव को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में बाहर निकाला गया."