कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में दिनहाटा के पास आज सुबह बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अमित सरकार का शव मिला. दिनहाटा में बीजेपी कार्यालय के पास शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.
स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही आरोप लगाया कि हमले के पीछे टीएमसी का हाथ है.
इस मामले पर बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा, 'यह पूर्व नियोजित हत्या है. टीएमसी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि हम डर की वजह से अपने-अपने घरों में छिपकर बैठ जाएं, हम ऐसा नहीं करेंगे, बल्कि हम पश्चिम बंगाल चुनाव में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि दिनहाटा जिले के प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस सीट से मौजूदा विधायक उदयन गुहा इस बार भी तृणमूल कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि बीजेपी ने अपने कूचबिहार से सांसद निशिथ प्रमाणिक को यहां से विधानसभा का उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी के नेता ने कहा कि जबसे चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तिथि की घोषणा की गई, तब से यहां पर तनाव बना हुआ है. पार्टी के भीतर भी मतभेद चल रहे थे. ऐसे में मंडल अध्यक्ष का शव मिलने से मामला और गहरा गया है.
पढ़ें : बंगाल चुनाव-2021 में नैतिक मूल्यों में बड़ी गिरावट देख रहे हैं अनिवासी बंगाली
स्थानीय भाजपा नेता अनवर हुसैन ने आरोप लगाया कि टीएमसी, बीजेपी को रोकने के लिए सभी तरह के गंदे खेल का सहारा ले रही है. यह एक सुनियोजित हत्या है.