बेंगलुरु : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में व्यवस्था बद्हाल है. बेंगलुरु के अनेकाल इलाके में स्थित एक अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है.
यहां कोरोना संक्रमण के बाद इलाज करा रहे एक मरीज की मौत हो गई. उसका शव घंटों अन्य मरीजों के बीच वार्ड में ही जमीन पर पड़ा रहा. अन्य मरीजों ने इसका वीडियो बना लिया.
मामला अनेकाल स्थित ऑक्सफोर्ड अस्पताल का है. बताया जा रहा है कि मरीज की मौत शनिवार सुबह हुई.
पढ़ें- परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे की मौत
वह बेड नीचे गिर गया था, लेकिन उसे किसी ने नहीं उठाया. उसका शव चार-पांच घंटे फर्श पर पड़ा रहा. इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उसका शव वहां से हटाया.