बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सेरुणा इलाके में युवक और महिला का शव डिग्गी (तालाब) में मिलने से हड़कंप मच गया. महिला रिश्ते में युवक की चाची बताई जा रही है. दोनों के हाथ एक दूसरे से बंधे हुए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. सेरूणा थानाधिकारी इंद्रलाल शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता जगदीश ने हत्या की आशंका जताते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ परिवाद दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि सेरूणा गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित एक खेत में बनी डिग्गी में 26 वर्षीय हड़मान और 30 वर्षीय नानू पत्नी गणपत का शव मिला है. हड़मान नानू के जेठ का बेटा है. सूचना मिलने पर सेरूणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. डिग्गी से दोनों के शवों को बाहर निकलवाया तो दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे. दोनों के चप्पल, जूते, मोबाइल डिग्गी के पास बाहर ही पड़े मिले. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला ही माना जा रहा है.
पढ़ें. rajasthan : खेलते-खेलते पोखर में गिरे भाई-बहन, दोनों की मौत
मृतका के पिता ने जताई आशंका : इधर, मृतका नानू के पिता जगदीश ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने पुलिस में ससुराल पक्ष के खिलाफ परिवाद दिया है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.