ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में दफनाने के बाद वृद्धा घर लौटी, घबराये परिजन - Dead and buried

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में एक अजीब हादसा हुआ. एक वृद्धा को मृत समझकर परिजनों ने उसे दफना दिया, लेकिन अगले दिन ही वह घर लौट आयी. यह देखकर घर वाले घबरा गये.

Dead and buried woman come back to home alive
मृत और दबी हुई महिला जिंदा घर लौटी
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 1:58 PM IST

चेंगलपट्टू: वाडिवेल गुडुवनचेरी में रहते हैं. उनकी मां चंद्रा (72) 20 सितंबर को मंदिर गई लेकिन घर नहीं लौटी. इसके बाद वाडिवेल ने उसे कई जगहों पर ढूंढा लेकिन उनकी मां नहीं मिली. इसी बीच वाडिवेल को पता चला कि गुडुवनचेरी थंबरम रेलवे लाइन पर एक वृद्धा मृत पड़ी है. वाडिवेल वहां पहुंचा.

मृत पड़ी वृद्धा बिल्कुल उसकी मां की तरह ही थी. यह मानते हुए कि यह उसकी मां जो दुर्घटना में मर गई, वाडिवेल ने वृद्धा उनके लिए एक अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी और औपचारिक संस्कार के साथ उसे दफनाया दिया. वृद्धा को दफनाने के एक दिन बाद, वाडिवेल और उसके रिश्तेदार उसकी माँ को घर आते देख स्तब्ध रह गए.

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट: तमिलनाडु के अरुण आर यू प्रथम और महाराष्ट्र के मजूमदार श्रयान दूसरे स्थान पर

वाडिवेल घबरा कर तांबरम रेलवे पुलिस को सूचना दी. वंडालूर तहसीलदार की उपस्थिति में वृद्धा के शव को कब्र से निकाला गया और उसे क्रोमपेट सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर को सौंप दिया गया. जांच में पता चला कि मृतक महिला चेन्नई के त्रिशूलम इलाके की रहने वाली पद्मा थी. राशन कार्ड और आधार कार्ड के साक्ष्य के आधार पर पद्मा की मृत्यु की पुष्टि हुई. पद्मा के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

चेंगलपट्टू: वाडिवेल गुडुवनचेरी में रहते हैं. उनकी मां चंद्रा (72) 20 सितंबर को मंदिर गई लेकिन घर नहीं लौटी. इसके बाद वाडिवेल ने उसे कई जगहों पर ढूंढा लेकिन उनकी मां नहीं मिली. इसी बीच वाडिवेल को पता चला कि गुडुवनचेरी थंबरम रेलवे लाइन पर एक वृद्धा मृत पड़ी है. वाडिवेल वहां पहुंचा.

मृत पड़ी वृद्धा बिल्कुल उसकी मां की तरह ही थी. यह मानते हुए कि यह उसकी मां जो दुर्घटना में मर गई, वाडिवेल ने वृद्धा उनके लिए एक अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी और औपचारिक संस्कार के साथ उसे दफनाया दिया. वृद्धा को दफनाने के एक दिन बाद, वाडिवेल और उसके रिश्तेदार उसकी माँ को घर आते देख स्तब्ध रह गए.

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट: तमिलनाडु के अरुण आर यू प्रथम और महाराष्ट्र के मजूमदार श्रयान दूसरे स्थान पर

वाडिवेल घबरा कर तांबरम रेलवे पुलिस को सूचना दी. वंडालूर तहसीलदार की उपस्थिति में वृद्धा के शव को कब्र से निकाला गया और उसे क्रोमपेट सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर को सौंप दिया गया. जांच में पता चला कि मृतक महिला चेन्नई के त्रिशूलम इलाके की रहने वाली पद्मा थी. राशन कार्ड और आधार कार्ड के साक्ष्य के आधार पर पद्मा की मृत्यु की पुष्टि हुई. पद्मा के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.