ETV Bharat / bharat

DDA की 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना लॉन्च, 50 हजार में ऐसे बुक करें अपने सपनों का घर - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने लोगों के लिए फ्लैट्स खरीदने की योजना लॉन्च कर दी है. इसके माध्यम से लोग अब अपने सपनों के घर की बुकिंग करा सकते हैं. इसमें तीन श्रेणियों के फ्लैट बुक किए जा सकते हैं, जिनके लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है.

d
f
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 6:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में घर लेने का सपना देखने वालों के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने पहली बार 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर फ्लैट खरीदने की स्कीम को लॉन्च कर दिया है. इसके तहत शुक्रवार से लोग डीडीए की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपने पसंद का फ्लैट खरीद सकते हैं. यदि आपके पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर या इससे छोटा घर है, तब भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. इस तरह की रियायत डीडीए ने पहली बार दी है.

इससे पहले डीडीए की हाउसिंग स्कीम में सिर्फ वही लोग फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते थे, जिनका दिल्ली में कोई घर नहीं है. इस स्कीम के तहत इकॉनोमिक बैकवर्ड सेक्शन (ईडब्ल्यूएस), लो इनकम ग्रुप (एलआईजी), मीडिल इनकम ग्रुप (एमआईजी) और हाई इनकम ग्रुप (एचआईजी), सभी श्रेणी के कुल 5,600 फ्लैट हैं. दिल्ली के नरेला में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत बने हुए 900 फ्लैट ऐसे हैं, जिसे उन लोगों को बेचा जाएगा जिनके परिवार की आमदनी 10 लाख से कम है. उन्हें इसके लिए सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा. इन सारे फ्लैट्स की कीमत 13 लाख से लेकर 2.5 करोड़ के बीच है.

etv gfx
etv gfx

5 दिन फ्लैट देखने का मौकाः डीडीए की वेबसाइट के अनुसार, स्कीम तब तक जारी रहेगी जब तक डीडीए की तरफ से इसे लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जाता. मांग के अनुसार इस स्कीम में सीटों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. डीडीए के मुताबिक, 10 जुलाई तक बुकिंग करवाने वालों को 5 दिन के लिए फ्लैट देखने का मौका भी मिलेगा. इसके लिए उन्हें समय और दिन की जानकारी ईमेल के जरिए भेजी जाएगी.

ईमेल में उन्हें संबंधित इंजीनियर और अधिकारी के नंबर भी दिए जाएंगे. यह अधिकारी लोगों को उनका बुक करवाया हुआ फ्लैट दिखाएंगे. डीडीए ने इस स्कीम में सभी पुराने फ्लैट को भी शामिल किया है. इसमें नरेला, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायकपुरम, द्वारका और जसोला में बने हुए फ्लैट शामिल हैं, जिसे डीडीए द्वारा अलग-अलग श्रेणी के और अलग-अलग दर पर पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत बेचा जा रहा है.

इन इलाकों में बनेंगे फ्लैट.
इन इलाकों में बने फ्लैट मिलेंगे.

ऐसे बुक करा सकते हैं अपना मनपसंद डीडीए फ्लैट-

  1. सबसे पहले अपने पसंद के इलाके में फ्लैट लेने के लिए आपको डीडीए की अधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाएं
  2. यहां 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर स्कीम का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर फ्लैट बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
  4. इसमें आप अपने आधार कार्ड, फोटो, ईमेल आईडी, फोन नंबर आदि जानकारियां भरें.
  5. रजिस्ट्रेशन के लिए जीएसटी समेत करीब 1,180 रुपए ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
  6. इसके बाद फ्लैट बुकिंग के लिए विंडो खुलेगा. इसमें कैटेगरी के हिसाब से ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी फ्लैट का चयन करें.
  7. अपनी पसंद के फ्लैट पर क्लिक करते ही उसका कलर बदल जाएगा, जिसके बाद 15 मिनट तक उस फ्लैट का कोई और चयन नहीं कर पाएगा.
  8. इस प्रक्रिया के पूरा करने के बाद पेमेंट गेटवे खुलेगा. इसके तहत अलग-अलग कैटेगरी के लिए निर्धारित बुकिंग फीस जमा करनी होगी.
  9. यदि 15 मिनट के दौरान फ्लैट की बुकिंग फीस जमा नहीं होती तो उसके बाद उक्त फ्लैट एक बार फिर लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा, जिसका लोग चयन कर पाएंगे.

डीडीए फ्लैट्स के लिए निर्धारित बुकिंग राशि

  1. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी - 50 हजार रुपये
  2. एलआईजी कैटेगरी - 1 लाख रुपये
  3. एमआईजी कैटेगरी - 4 लाख रुपये
  4. एचआईजी कैटेगरी - 10 लाख रुपये

स्कीम में शामिल फ्लैटों की संख्या

  1. एलआईजी फ्लैट - 5360
  2. एमआईजी फ्लैट - 199
  3. एचआईजी फ्लैट - 41

यह भी पढ़ें-दिल्ली के गोविंदपुरी में डीडीए के फ्लैट्स में आने लगी सीलन, लोगों में मायूसी

यह भी पढ़ें-DDA Housing Scheme 2023: बिना ड्रॉ के लोगों को मिल सकेगा फ्लैट, रजिस्ट्रेशन 30 जून से

नई दिल्ली: दिल्ली में घर लेने का सपना देखने वालों के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने पहली बार 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर फ्लैट खरीदने की स्कीम को लॉन्च कर दिया है. इसके तहत शुक्रवार से लोग डीडीए की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपने पसंद का फ्लैट खरीद सकते हैं. यदि आपके पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर या इससे छोटा घर है, तब भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. इस तरह की रियायत डीडीए ने पहली बार दी है.

इससे पहले डीडीए की हाउसिंग स्कीम में सिर्फ वही लोग फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते थे, जिनका दिल्ली में कोई घर नहीं है. इस स्कीम के तहत इकॉनोमिक बैकवर्ड सेक्शन (ईडब्ल्यूएस), लो इनकम ग्रुप (एलआईजी), मीडिल इनकम ग्रुप (एमआईजी) और हाई इनकम ग्रुप (एचआईजी), सभी श्रेणी के कुल 5,600 फ्लैट हैं. दिल्ली के नरेला में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत बने हुए 900 फ्लैट ऐसे हैं, जिसे उन लोगों को बेचा जाएगा जिनके परिवार की आमदनी 10 लाख से कम है. उन्हें इसके लिए सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा. इन सारे फ्लैट्स की कीमत 13 लाख से लेकर 2.5 करोड़ के बीच है.

etv gfx
etv gfx

5 दिन फ्लैट देखने का मौकाः डीडीए की वेबसाइट के अनुसार, स्कीम तब तक जारी रहेगी जब तक डीडीए की तरफ से इसे लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जाता. मांग के अनुसार इस स्कीम में सीटों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. डीडीए के मुताबिक, 10 जुलाई तक बुकिंग करवाने वालों को 5 दिन के लिए फ्लैट देखने का मौका भी मिलेगा. इसके लिए उन्हें समय और दिन की जानकारी ईमेल के जरिए भेजी जाएगी.

ईमेल में उन्हें संबंधित इंजीनियर और अधिकारी के नंबर भी दिए जाएंगे. यह अधिकारी लोगों को उनका बुक करवाया हुआ फ्लैट दिखाएंगे. डीडीए ने इस स्कीम में सभी पुराने फ्लैट को भी शामिल किया है. इसमें नरेला, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायकपुरम, द्वारका और जसोला में बने हुए फ्लैट शामिल हैं, जिसे डीडीए द्वारा अलग-अलग श्रेणी के और अलग-अलग दर पर पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत बेचा जा रहा है.

इन इलाकों में बनेंगे फ्लैट.
इन इलाकों में बने फ्लैट मिलेंगे.

ऐसे बुक करा सकते हैं अपना मनपसंद डीडीए फ्लैट-

  1. सबसे पहले अपने पसंद के इलाके में फ्लैट लेने के लिए आपको डीडीए की अधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाएं
  2. यहां 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर स्कीम का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर फ्लैट बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
  4. इसमें आप अपने आधार कार्ड, फोटो, ईमेल आईडी, फोन नंबर आदि जानकारियां भरें.
  5. रजिस्ट्रेशन के लिए जीएसटी समेत करीब 1,180 रुपए ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
  6. इसके बाद फ्लैट बुकिंग के लिए विंडो खुलेगा. इसमें कैटेगरी के हिसाब से ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी फ्लैट का चयन करें.
  7. अपनी पसंद के फ्लैट पर क्लिक करते ही उसका कलर बदल जाएगा, जिसके बाद 15 मिनट तक उस फ्लैट का कोई और चयन नहीं कर पाएगा.
  8. इस प्रक्रिया के पूरा करने के बाद पेमेंट गेटवे खुलेगा. इसके तहत अलग-अलग कैटेगरी के लिए निर्धारित बुकिंग फीस जमा करनी होगी.
  9. यदि 15 मिनट के दौरान फ्लैट की बुकिंग फीस जमा नहीं होती तो उसके बाद उक्त फ्लैट एक बार फिर लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा, जिसका लोग चयन कर पाएंगे.

डीडीए फ्लैट्स के लिए निर्धारित बुकिंग राशि

  1. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी - 50 हजार रुपये
  2. एलआईजी कैटेगरी - 1 लाख रुपये
  3. एमआईजी कैटेगरी - 4 लाख रुपये
  4. एचआईजी कैटेगरी - 10 लाख रुपये

स्कीम में शामिल फ्लैटों की संख्या

  1. एलआईजी फ्लैट - 5360
  2. एमआईजी फ्लैट - 199
  3. एचआईजी फ्लैट - 41

यह भी पढ़ें-दिल्ली के गोविंदपुरी में डीडीए के फ्लैट्स में आने लगी सीलन, लोगों में मायूसी

यह भी पढ़ें-DDA Housing Scheme 2023: बिना ड्रॉ के लोगों को मिल सकेगा फ्लैट, रजिस्ट्रेशन 30 जून से

Last Updated : Jun 30, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.