ETV Bharat / bharat

सांगली में रिलायंस ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती, 14 करोड़ के जेवर लूटने की घटना सीसीटीवी में कैद - 14 crore jewelry robbery incident captured in CCTV

सांगली में रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सात से आठ लोग पुलिसकर्मी बनकर रिलायंस ज्वेलरी शॉप में घुसे. उसके बाद लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर कर्मचारियों और ग्राहकों के चेहरे पर टेप लगा दी और उन्हें बंधक बना लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 3:05 PM IST

सांगली: महाराष्ट्र के सांगली शहर के मिराज रोड पर पुलिस होने का दावा कर रिलायंस ज्वेलरी शॉप को दिनदहाड़े लूट लिया गया है. रविवार (4 जून) को सात से आठ लोगों के गिरोह ने करीब 14 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात लूट लिए. साथ ही इस स्थान पर मौजूद कर्मचारियों व ग्राहकों के साथ मारपीट भी की. साथ ही इस बार लुटेरों द्वारा की गई फायरिंग में दुकान में मौजूत एक ग्राहक घायल हो गया है. इस घटना का सीसीटीवी अब सामने आया है. लेकिन इस घटना से सांगली शहर और जिले में हड़कंप मच गया है.

इस मौके पर विरोध कर रहे ग्राहकों व कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद दुकान में रखे सोने के आभूषणों से बैग को भरा और वहां से भागने का प्रयास किया. एक ग्राहक ने जब वहां से भागने का प्रयास किया तो लुटेरों ने दुकान का शीशा तोड़ते हुए फायरिंग कर दी. ग्राहक गोली लगने से बाल-बाल बच गया लेकिन टूटे शीशे पर गिरकर घायल हो गया. लुटेरे जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर मशीन भी लूटने की कोशिश की. लेकिन डीवीआर मशीन गिरकर फट गया जिसके बाद लुटेरे उसे वहीं छोड़कर भाग गए. पता चला है कि लुटेरे दो कार में आए थे.

घटना की जानकारी मिलते ही विश्राम बाग थाना पुलिस व पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली सहित स्थानीय अपराध जांच शाखा की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. साथ ही इस लूट की खबर फैलते ही रिलायंस ज्वेलर्स के सामने नागरिकों की भारी भीड़ लग गई. लुटेरों की तलाश के लिए तत्काल पुलिस टीमें रवाना कर दी गई है, वहीं जिले में नाकेबंदी भी कर दी गई है.

इस लूट में करीब 14 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात लूटे जाने का खुलासा हुआ है. लेकिन शहर के बीचोबीच दिनदहाड़े हुई एक सिने स्टाइल डकैती ने हड़कंप मचा दिया है. इस बीच इस लूट के कुछ आरोपी के द्वारा इस्तेमाल किए हुए कार के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गए हैं. लूटपाट करने के बाद यह बात सामने आई है कि लुटेरे मिराज शहर की ओर भागे थे, प्रारंभिक अनुमान है कि लुटेरे प्रदेश के बाहर के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

सांगली: महाराष्ट्र के सांगली शहर के मिराज रोड पर पुलिस होने का दावा कर रिलायंस ज्वेलरी शॉप को दिनदहाड़े लूट लिया गया है. रविवार (4 जून) को सात से आठ लोगों के गिरोह ने करीब 14 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात लूट लिए. साथ ही इस स्थान पर मौजूद कर्मचारियों व ग्राहकों के साथ मारपीट भी की. साथ ही इस बार लुटेरों द्वारा की गई फायरिंग में दुकान में मौजूत एक ग्राहक घायल हो गया है. इस घटना का सीसीटीवी अब सामने आया है. लेकिन इस घटना से सांगली शहर और जिले में हड़कंप मच गया है.

इस मौके पर विरोध कर रहे ग्राहकों व कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद दुकान में रखे सोने के आभूषणों से बैग को भरा और वहां से भागने का प्रयास किया. एक ग्राहक ने जब वहां से भागने का प्रयास किया तो लुटेरों ने दुकान का शीशा तोड़ते हुए फायरिंग कर दी. ग्राहक गोली लगने से बाल-बाल बच गया लेकिन टूटे शीशे पर गिरकर घायल हो गया. लुटेरे जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर मशीन भी लूटने की कोशिश की. लेकिन डीवीआर मशीन गिरकर फट गया जिसके बाद लुटेरे उसे वहीं छोड़कर भाग गए. पता चला है कि लुटेरे दो कार में आए थे.

घटना की जानकारी मिलते ही विश्राम बाग थाना पुलिस व पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली सहित स्थानीय अपराध जांच शाखा की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. साथ ही इस लूट की खबर फैलते ही रिलायंस ज्वेलर्स के सामने नागरिकों की भारी भीड़ लग गई. लुटेरों की तलाश के लिए तत्काल पुलिस टीमें रवाना कर दी गई है, वहीं जिले में नाकेबंदी भी कर दी गई है.

इस लूट में करीब 14 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात लूटे जाने का खुलासा हुआ है. लेकिन शहर के बीचोबीच दिनदहाड़े हुई एक सिने स्टाइल डकैती ने हड़कंप मचा दिया है. इस बीच इस लूट के कुछ आरोपी के द्वारा इस्तेमाल किए हुए कार के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गए हैं. लूटपाट करने के बाद यह बात सामने आई है कि लुटेरे मिराज शहर की ओर भागे थे, प्रारंभिक अनुमान है कि लुटेरे प्रदेश के बाहर के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.