मुंबई : भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को ड्रग मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कार्यालय लाया गया.
इससे पहले बुधवार को एनसीबी ने इकबाल कासकर को एक मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया था.इस बारे में एनसीबी के अधिकारी ने बताया था कि कासकर की संलिप्तता 15 किलोग्राम मादक पदार्थ हशीश को जब्त किए जाने के संबंध में पाई गई है.
पढ़ें - NCB ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया
हालांकि पुलिस ने 2017 में, कासकर को पड़ोसी ठाणे में वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं एनसीबी ने इस साल की शुरुआत में मुंबई के नागपाड़ा में एक मादक पदार्थ सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसे दाऊद इब्राहिम का एक सहयोगी चलाता था.
कासकर को 2003 में संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासित कर दिया गया था. बताया जाता है कि वह मुंबई में अपने भाई के रियल एस्टेट कारोबार का संचालन कर रहा था. ठाणे पुलिस ने पहले उसके खिलाफ कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (मकोका) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.