ETV Bharat / bharat

मुरादाबाद में नई परंपरा की शुरुआत, पिता ने बेटी को दूल्हा बनाकर बग्घी पर निकाली बारात - Father takes out daughter wedding procession

बारात निकलते हुए सबने देखी होगी, लेकिन सेहरा बांध कर दूल्हा बनी और बग्घी पर सवार युवती को शायद ही देखा हो. नए ख्यालों और जज्बातों की यह अनोखी मिसाल देखने को मिली मुरादाबाद शहर के राम गंगा विहार स्थित हिमगिरि कॉलोनी में. बैंड बाजों की धुन के बीच दूल्हे की तरह सेहरा बांधे बग्घी पर सवार युवती को देखकर हर कोई निहाल हो रहा था. वहीं नये दौर की नई कहानी का आगाज भी हो रहा था.

मुरादाबाद में युवती की निकली बारात.
मुरादाबाद में युवती की निकली बारात.
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 3:40 PM IST

मुरादाबाद : दूल्हे की बारात निकलते हुए सबने देखी होगी, लेकिन सेहरा बांध कर दूल्हा बनी और बग्घी पर सवार युवती को शायद ही देखा हो. नए ख्यालों और जज्जबातों की यह अनोखी मिसाल देखने को मिली मुरादाबाद शहर के राम गंगा विहार स्थित हिमगिरि कॉलोनी में. बैंड बाजों की धुन के बीच दूल्हे की तरह सेहरा बांधे बग्घी पर सवार युवती को देखकर हर कोई निहाल हो रहा था. वहीं नये दौर की नई कहानी का आगाज भी हो रहा था.

मुरादाबाद में युवती की निकली बारात.

मुरादाबाद के राम गंगा विहार स्थित हिमगिरि कॉलोनी के रहने वाले अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने महिलाओं को समानता का अधिकार देने की पहल एक अनोखे अंदाज में शुरू की. दरअसल उन्होंने अपनी बेटी स्वेता भारद्वाज के विवाह के अवसर पर नई परंपरा की नींव डाली. लड़कों की तरह बेटी की बारात निकालने का निर्णय लिया और बग्घी पर बैठाकर ढोल नगाड़ों के बीच कॉलोनी से बारात निकलवाई. बेटी का विवाह बुधवार को है, लेकिन यह रस्म शादी से ठीक एक दिन पहले मंगलवार की रात निभाई. बेटी की इस अनोखी बारात का नजारा देख हर कोई हतप्रभ था. वहीं परिजनों और रिश्तेदारों ने इस परंपरा का तहेदिल से स्वागत किया.

बघ्घी पर सवार दूल्हा बनी स्वेता भारद्वाज.
बघ्घी पर सवार दूल्हा बनी स्वेता भारद्वाज.

बेटियों को बेटे के बराबर हक मिले : लड़की के पिता राजेश शर्मा का कहना है कि यह काम मैंने इसलिए किया जो लोग बेटियों और बेटों में भेदभाव की मानसिकता रखते हैं. ऐसे लोगों की सोच में बदलाव आना चाहिए. जब बेटा होता है तो लोग खुशियां मनाते हैं. अब मेरी बेटी 27 साल की हुई है. 27 साल पहले मुझे खुशी मनाने का अवसर नहीं मिला. ऐसे में मैंने इस अवसर को चुना, ताकि यह संदेश समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचे. मेरा मानना है कि लड़कियों को भी समानता का अधिकार मिलना चाहिए. आशा है कि निश्चित रूप से समाज को इस परंपरा से प्रेरणा मिलेगी और वे अपनी बेटियों को बेटे की तरह समानता का अवसर दें.

मुरादाबाद में नई परंपरा की शुरुआत.
मुरादाबाद में नई परंपरा की शुरुआत.

यह भी पढ़ें : रामपुर से मुख्यमंत्री से मिलने मुरादाबाद आया फरियादी, सुरक्षाकर्मियों ने रोका

मुरादाबाद : दूल्हे की बारात निकलते हुए सबने देखी होगी, लेकिन सेहरा बांध कर दूल्हा बनी और बग्घी पर सवार युवती को शायद ही देखा हो. नए ख्यालों और जज्जबातों की यह अनोखी मिसाल देखने को मिली मुरादाबाद शहर के राम गंगा विहार स्थित हिमगिरि कॉलोनी में. बैंड बाजों की धुन के बीच दूल्हे की तरह सेहरा बांधे बग्घी पर सवार युवती को देखकर हर कोई निहाल हो रहा था. वहीं नये दौर की नई कहानी का आगाज भी हो रहा था.

मुरादाबाद में युवती की निकली बारात.

मुरादाबाद के राम गंगा विहार स्थित हिमगिरि कॉलोनी के रहने वाले अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने महिलाओं को समानता का अधिकार देने की पहल एक अनोखे अंदाज में शुरू की. दरअसल उन्होंने अपनी बेटी स्वेता भारद्वाज के विवाह के अवसर पर नई परंपरा की नींव डाली. लड़कों की तरह बेटी की बारात निकालने का निर्णय लिया और बग्घी पर बैठाकर ढोल नगाड़ों के बीच कॉलोनी से बारात निकलवाई. बेटी का विवाह बुधवार को है, लेकिन यह रस्म शादी से ठीक एक दिन पहले मंगलवार की रात निभाई. बेटी की इस अनोखी बारात का नजारा देख हर कोई हतप्रभ था. वहीं परिजनों और रिश्तेदारों ने इस परंपरा का तहेदिल से स्वागत किया.

बघ्घी पर सवार दूल्हा बनी स्वेता भारद्वाज.
बघ्घी पर सवार दूल्हा बनी स्वेता भारद्वाज.

बेटियों को बेटे के बराबर हक मिले : लड़की के पिता राजेश शर्मा का कहना है कि यह काम मैंने इसलिए किया जो लोग बेटियों और बेटों में भेदभाव की मानसिकता रखते हैं. ऐसे लोगों की सोच में बदलाव आना चाहिए. जब बेटा होता है तो लोग खुशियां मनाते हैं. अब मेरी बेटी 27 साल की हुई है. 27 साल पहले मुझे खुशी मनाने का अवसर नहीं मिला. ऐसे में मैंने इस अवसर को चुना, ताकि यह संदेश समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचे. मेरा मानना है कि लड़कियों को भी समानता का अधिकार मिलना चाहिए. आशा है कि निश्चित रूप से समाज को इस परंपरा से प्रेरणा मिलेगी और वे अपनी बेटियों को बेटे की तरह समानता का अवसर दें.

मुरादाबाद में नई परंपरा की शुरुआत.
मुरादाबाद में नई परंपरा की शुरुआत.

यह भी पढ़ें : रामपुर से मुख्यमंत्री से मिलने मुरादाबाद आया फरियादी, सुरक्षाकर्मियों ने रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.