कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दत्तापुकुर धमाका मामले में अवैध पटाखों की आपूर्ति शृंखला के कथित सरगना को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे आठ सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के दत्तापुकुर इलाके में 27 अगस्त को एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई में हुए धमाके के बाद चेन्नई भागे आरोपी को बृहस्पतिवार को कोलकाता लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया.
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को शुक्रवार को बारासात की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे आठ सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. अधिकारी ने कहा, 'धमाके के बाद आरोपी चेन्नई भाग गया था. पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने खुफिया जानकारी के आधार पर उसे बृहस्पतिवार को कोलकाता लौटते ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया'.
अधिकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि आरोपी दत्तापुकुर में धमाके वाली इकाई समेत अन्य अवैध फैक्टरियों में तैयार पटाखे खरीदने और ग्राहकों को उनकी आपूर्ति करने में शामिल था. उन्होंने बताया कि धमाके के बाद आरोपी ने इलाके से बड़ी मात्रा में पटाखे हटा दिए थे. इस धमाके में एक नाबालिग समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि हालांकि, पटाखों से लदे ट्रक जब्त कर लिए गए थे और गिरफ्तार किए गए दो लोगों से आरोपी के ठिकाने के बारे में पता चला.
उन्होंने कहा, 'हम आपूर्ति शृंखला और ग्राहकों के बारे अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उससे पूछताछ करेंगे'. दत्तापुकुर धमाका मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
( पीटीआई भाषा )