ETV Bharat / bharat

शादी की बेताबी! सड़क हादसे में लड़की पक्ष के 5 लोगों की मौत, एक्सीडेंट के तुरंत बाद दूल्हा-दुल्हन ने मंदिर में लिए सात फेरे - दतिया में नदी में गिरा ट्रक

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. शादी के लिए जा रहा ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. जिसमें कन्या पक्ष के 5 लोग घायल हो गए, जबकि कई लोग घायल हो गए. इतने बड़े हादसे के बाद भी दूल्हा और दुल्हन ने शादी की तारीख को आगे न बढ़ाते हुए हादसे के तुरंत बाद शादी की.

datia marriage after accident
हादसे के तुरंत बाद शादी
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:02 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 10:04 PM IST

हादसे के तुरंत बाद वर वधु ने की शादी

दतिया। वर्तमान दौर में लड़के और लड़की दोनों में शादी को लेकर एक अलग क्रेज है. हर कोई अपनी शादी को अलग बनाना चाहता है तो कोई डिस्टीनेशन वेडिंग करना चाहता है, लेकिन ऐसे भी कुछ लोग होते हैं, जिन्हें शादी की इतनी जल्दी होती है कि वे वक्त और हालात को भी ध्यान में नहीं रखते. ऐसा ही एक अलग कारनामा दतिया से सामने आया है. जहां बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. शादी के लिए जा रहा ट्रक हादसे का शिकार गया. घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 36 लोग घायल हो गए. हद तो तब हो गई, जब इस हादसे को दरकिनार कर दूल्हा-दुल्हन ने मंदिर में सात फेरे लिए.

datia marriage after accident
हादसे के बाद शादी करते दूल्हा दुल्हन

दर्दनाक हादसे के बाद भी वर-वधु ने लिए फेरे: मध्यप्रदेश के दतिया के ग्राम बोहारा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद दतिया स्थित प्राचीन रामलला मंदिर में दूल्हा-दुल्हन ने शादी की. पहले यह शादी टीकमगढ़ के जतारा में होना थी, लेकिन वह दतिया के रामलला मंदिर में संपन्न हुई. दर्दनाक हादसा होने की वजह से कन्या पक्ष और वर पक्ष के लोग सीमित संख्या में ही मौजूद रहे. जहां दूल्हा और दुल्हन ने हिंदू परंपरा और रीति रिवाज से शादी की.

datia marriage after accident
अस्पताल में भर्ती घायल

दतिया हादसे में 5 की मौत: बता दें ट्रक में सवार होकर कन्या पक्ष के लोग शादी संपन्न कराने टीकमगढ़ के जतारा जा रहे थे. तभी बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल से ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 36 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरु किया. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यहां पढ़ें...

datia marriage after accident
मंदिर में दूल्हा दुल्हन की शादी

जिंदगी से बढ़कर शादी: जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी लोग कन्या पक्ष के हैं. लड़की को अपने साथ लेकर उसकी शादी के लिए सभी लोग जा रहे थे, लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के चलते ट्रक का एक्सीडेंट हुआ है. हादसे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दुख जताया है. गृह मंत्री ने अधिकारी से बात कर तुरंत बचाव कार्य के निर्देश दिए थे. जिनका एक्सीडेंट हुआ वे खटीक समाज के लोग बताए जा रहे हैं. एक तरफ जहां इतना बड़ा हादसा हुआ, शादी की खुशिया मातम में बदल गई. पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन बच्चे भी हैं और कई लोग घायल हो गए. इसके बाद भी दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार ने शादी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया और मंदिर में शादी की.

हादसे के तुरंत बाद वर वधु ने की शादी

दतिया। वर्तमान दौर में लड़के और लड़की दोनों में शादी को लेकर एक अलग क्रेज है. हर कोई अपनी शादी को अलग बनाना चाहता है तो कोई डिस्टीनेशन वेडिंग करना चाहता है, लेकिन ऐसे भी कुछ लोग होते हैं, जिन्हें शादी की इतनी जल्दी होती है कि वे वक्त और हालात को भी ध्यान में नहीं रखते. ऐसा ही एक अलग कारनामा दतिया से सामने आया है. जहां बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. शादी के लिए जा रहा ट्रक हादसे का शिकार गया. घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 36 लोग घायल हो गए. हद तो तब हो गई, जब इस हादसे को दरकिनार कर दूल्हा-दुल्हन ने मंदिर में सात फेरे लिए.

datia marriage after accident
हादसे के बाद शादी करते दूल्हा दुल्हन

दर्दनाक हादसे के बाद भी वर-वधु ने लिए फेरे: मध्यप्रदेश के दतिया के ग्राम बोहारा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद दतिया स्थित प्राचीन रामलला मंदिर में दूल्हा-दुल्हन ने शादी की. पहले यह शादी टीकमगढ़ के जतारा में होना थी, लेकिन वह दतिया के रामलला मंदिर में संपन्न हुई. दर्दनाक हादसा होने की वजह से कन्या पक्ष और वर पक्ष के लोग सीमित संख्या में ही मौजूद रहे. जहां दूल्हा और दुल्हन ने हिंदू परंपरा और रीति रिवाज से शादी की.

datia marriage after accident
अस्पताल में भर्ती घायल

दतिया हादसे में 5 की मौत: बता दें ट्रक में सवार होकर कन्या पक्ष के लोग शादी संपन्न कराने टीकमगढ़ के जतारा जा रहे थे. तभी बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल से ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 36 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरु किया. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यहां पढ़ें...

datia marriage after accident
मंदिर में दूल्हा दुल्हन की शादी

जिंदगी से बढ़कर शादी: जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी लोग कन्या पक्ष के हैं. लड़की को अपने साथ लेकर उसकी शादी के लिए सभी लोग जा रहे थे, लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के चलते ट्रक का एक्सीडेंट हुआ है. हादसे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दुख जताया है. गृह मंत्री ने अधिकारी से बात कर तुरंत बचाव कार्य के निर्देश दिए थे. जिनका एक्सीडेंट हुआ वे खटीक समाज के लोग बताए जा रहे हैं. एक तरफ जहां इतना बड़ा हादसा हुआ, शादी की खुशिया मातम में बदल गई. पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन बच्चे भी हैं और कई लोग घायल हो गए. इसके बाद भी दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार ने शादी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया और मंदिर में शादी की.

Last Updated : Jun 28, 2023, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.