रामनगर: ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले रामनगर भवानीगंज के दलबीर सिंह ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. दलबीर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में घर की छत पर धनिया का पौधा उगाया, जिसकी ऊंचाई 7 फीट साढ़े 4.5 इंच है. धनिया के इस पौधे को अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है.
बता दें, दलवीर सिंह मूल रूप से रामनगर के रहने वाले हैं और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. उनके द्वारा उगाए गए धनिया के पौधे की उंचाई 7 फीट साढ़े 4.5 इंच है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही अपने घर की छत पर धनिया का पौधा लगाया, जिसकी उन्होंने खूब देखरेख की. जब धनिये के पौधे की लंबाई 7 फीट साढ़े 4.5 इंच हो गई, तब उन्होंने गिनीज बुक रिकॉर्ड के लिए भेजा. जहां उनके धनिये के पौध ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. दलबीर सिंह ने विश्व में सबसे ऊंचा धनिया का पौधा उगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है.
पढ़ें- उत्तराखंड : सबसे ऊंचा धनिया का पौधा उगाकर किसान ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड
इससे पहले यह विश्व रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम था. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत के ताड़ीखेत के विरलेख के किसान गोपाल उप्रेती के उगाये धनिया के पौधे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया था. उनके द्वारा उगाये गए धनिया के पौधे की लंबाई 7 फीट 1 इंच थी.