ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 4 November 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. 4 November 2022 love rashifal . Love rashifal November.
मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है. परिजनों के साथ सुख के पल गुजार सकेंगे. मित्रों और स्नेहीजनों के पास से किसी तरह का उपहार मिलेगा. प्रिय व्यक्तियों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बना सकेंगे. वैवाहिक जीवन में भी आनंद प्राप्त हो सकेगा. अविवाहितों के रिश्ते की बात कहीं चल सकती है.
वृषभ राशि:
मानसिक परेशानी रहने के कारण आज आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेना चाहिए. आज कोई नया काम नहीं करें. परिवार के सदस्यों के साथ विवाद टालना चाहते हैं, तो वाणी पर संयम रखें. आपको अपनी जिद छोड़नी होगी. दोपहर के बाद आपकी स्थिति में परिवर्तन होगा. इस दौरान आपका मन प्रसन्न रहेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा पाएंगे.
मिथुन राशि:
अधूरे काम की पूर्णता के लिए आज का दिन शुभ है. परिवार में आनंद और उल्लास का माहौल रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. अन्य लोगों के साथ बातचीत के दौरान क्रोध पर काबू रखें. वाणी संयमित रखने से मनमुटाव नहीं होगा. धन प्राप्ति होगी. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. जीवनसाथी के साथ समय अच्छा गुजरेगा. प्रेम जीवन में भी संतुष्टि रहेगी.
कर्क राशि:
दिन का आरंभ चिंता और उलझन के साथ होगा. पेट दर्द की शिकायत भी रहेगी. नए काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा नहीं है. आकस्मिक धन खर्च होगा. प्रेमीजनों के बीच वाद-विवाद होने से मनमुटाव होगा. हो सके तो आज आप यात्रा टालें. घर में छोटों से विवाद करने से बचें. ज्यादातर समय मौन रहकर गुजारें. जीवनसाथी की भावनाओं का भी सम्मान करें.
सिंह राशि:
आज आपको किसी बात की चिंता रहेगी. परिजनों के साथ मनमुटाव की स्थिति हो सकती है. नकारात्मक विचारों से हताशा उत्पन्न होगी. आज जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद भी रह सकता है. हालांकि दोपहर के बाद आध्यात्मिक रहने से आपका मन शांत रहेगा. इस दौरान अपनी गलतियों के लिए परिवार से क्षमा मांग सकते हैं.
कन्या राशि:
आज किसी भी काम की नई शुरुआत कर सकते हैं. आप विरोधियों को भी परास्त कर सकेंगे. भाई-बंधुओं और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे. प्रेम जीवन में सकारात्मकता रहेगी और अपने साथी का पूरा सहयोग मिलेगा. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा. मन में प्रसन्नता रहेगी. आज दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है.
तुला राशि:
आज आपको गृहस्थजीवन में सुख का अनुभव होगा. परिजन तथा निकट के रिश्तेदारों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. किसी छोटी यात्रा का आयोजन हो सकता है. विदेश मेें रहने वाले रिश्तेदारों से बातचीत होगी. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. भाग्य मेहरबान रहेगा. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही आपको नुकसान में डाल सकती है.
वृश्चिक राशि:
आज आप आध्यात्मिक विचारों में ज्यादा रुचि लेंगे. गहरे चिंतन-मनन से अलौकिक अनुभूति होगी. वाणी पर संयम रखने से बहुत-सी गलतफहमियों से बच सकेंगे. अचानक धन लाभ होगा. गुप्त शत्रुओं से बचकर रहें. नए काम का आरंभ ना करें. कार्यक्षेत्र में आज आपका मन नहीं लगेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभ का है.
धनु राशि:
परिवार के सदस्यों के साथ बहसबाजी से मन दुःखी रहेगा. परिणामस्वरूप आप मानसिक रूप से भी परेशान रहेंगे. क्रोध पर अंकुश रखें. दुर्घटना होने का भय रहेगा. सावधानी रखें. अधिक खर्च होने से धन की कमी महसूस होगी. आज का दिन धैर्य के साथ गुजारें.
मकर राशि: मित्रों, सगे-संबंधियों के साथ घूमने जाएंगे. मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा. मित्रों और पुत्र से लाभ होगा. शादी योग्य युवक- युवतियों के रिश्ते की बात कहीं चल सकती है. प्रवास का आयोजन होगा. स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ भी उठा सकेंगे. स्वास्थ्य का आपको विशेष ध्यान रखना होगा.
कुंभ राशि:
गृहस्थ जीवन में संतोष और आनंद प्राप्त हो सकेगा. अविवाहितों के रिश्ते की बात कहीं चल सकती है. आज घर में छोटे भाई-बहनों से आपके संबंध और मधुर होंगे. दोस्तों के साथ शाम में कहीं जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं. मित्रों से किसी तरह का उपहार मिल सकता है.
मीन राशि:
मानसिक अस्वस्थता से परेशानी हो सकती है. विरोधी अपनी चाल में सफल होंगे. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लेना आपके लिए हितकारी होगा. वाणी पर संयम रखें. आपको अपनी जिद छोड़नी होगी. आज ज्यादातर समय आप केवल अपना काम ही करें.
ये भी पढ़ें : शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख