ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 31 May 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि: आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ मनमुटाव होने की आशंका बनी रहेगी. आज का दिन मध्यम फलदायक है. लव लाइफ में संतुष्टि का अभाव रहेगा. स्वास्थ्य के मामले में आज लापरवाही करने से बचें. लाइफ पार्टनर के साथ विवाद टालने के लिए जरूरी है कि उनकी भावनाओं की भी कद्र करें.
ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि: आज आपका दिन ताजगी और उत्साह से भरपूर रहेगा. लव लाइफ में आज का दिन अच्छा रहेगा, संतुष्टि बनी रहेगी. दोस्तों और सगे-सम्बंधियों से उपहार मिल सकेगा. आपका दिन यात्रा में भी गुजर सकता है. आप स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा पाएंगे. आर्थिक लाभ हो सकता है. मैरिड लाइफ में मधुरता रहेगी.
मिथुन राशि: आपकी वाणी और व्यवहार से फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ गलतफहमी होने की आशंका रहेगी. परिवार के सदस्यों के साथ व्यवहार में सावधानी रखनी पड़ेगी. दुर्घटना की आशंका रहेगी. आपकी प्रतिष्ठा में कलंक लग सकता है. आज मौज-मस्ती, मनोरंजन पर धन खर्च करेंगे. मानसिक रूप से स्वयं को शांत रखने की आवश्यकता है.
कर्क राशि: आज कोई नया रिश्ता शुरू करने और आर्थिक योजना बनाने के लिए दिन अच्छा है. लव बर्ड्स क्वालिटी टाइम बिताएंगे, संतोष और खुशी का अनुभव करेंगे. आज फ्रेंड्स , लव पार्टनर और रिश्तेदारों से अच्छे समाचार मिल सकते हैं. रोमांस के लिए समय अच्छा है. शादीशुदा लोग सुखी दांपत्य जीवन व्यतीत कर सकेंगे. शुभ अवसर आएंगे. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है.
सिंह राशि: आज का दिन लव लाइफ के लिए बहुत अच्छा और श्रेष्ठ है. आज लोगों पर इंप्रेशन जमा पाएंगे. फ्रेंड्स और लव पार्टनर आपके काम की प्रशंसा कर सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मैरिड लाइफ के लिए समय अच्छा है.
ये भी पढ़ें : जानिए हनुमान जी के कुछ विशिष्ट और अनुकरणीय गुणों के बारे में
कन्या राशि: आज आपका दिन अच्छा रहेगा. सगे-संबंधियों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है. हालांकि किसी भी तरह की यात्रा में आपको जोखिम से बचना चाहिए. फ्रेंड्स, लव पार्टनर, भाई-बंधु से लाभ होने की संभावना है. किसी धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. विदेश में बसनेवाले फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का सुखद समाचार मिलेगा. परिवार में चल रहा पुराना विवाद आज दूर हो सकता है. आज का दिन आर्थिक लाभ का दिन है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.
तुला राशि: आज लव बर्ड्स वाणी पर संयम रखें. नियम विरुद्ध काम ना करें. नए रिश्ते, संबंधों से नुकसान हो सकता है. खर्च ज्यादा होने से परेशानी हो सकती है. योग, मेडिटेशन, म्यूजिक और आध्यात्मिकता से आपके मन को शांति मिलेगी. परिवार के साथ दिन गुजारेंगे. तनाव मुक्त रहने का प्रयास करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.
शत्रु राशि में सूर्य देव के गोचर से जीवन में होगी हलचल या मिलेगा धन-सम्मान, करें ये आसान उपाय
वृश्चिक राशि: आज आप स्वादिष्ट भोजन, अच्छे कपड़े, डेट और पार्टी का आनंद ले सकेंगे. मनोरंजन और मौजमस्ती के पीछे धन खर्च हो सकता है. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. नए कपड़े, सामान, आभूषण या एसेसरीज की खरीदी से मन खुश रहेगा. परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता हो सकती है, आज बाहर खाने-पीने से आपको परहेज करना चाहिए.
धनु राशि: लव लाइफ में आपका दिन अच्छा साबित रहेगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. यश, कीर्ति तथा आनंद की प्राप्ति होगी. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ समय आनंद में गुजरेगा. विरोधियों और शत्रुओं पर विजय मिलेगी. फ्रेंड्स और लव पार्टनर साथ मुलाकात होगी, पूरा सहयोग प्राप्त होगा. मित्रों के अधूरे काम पूरे होंगे. आर्थिक लाभ की संभावना है. लाइफ पार्टनर के साथ चल रहा कोई मतभेद दूर होगा.
Lord Sun Worship : ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान
मकर राशि: आज के दिन आपमें आलस्य और थकान रहने के कारण शारीरिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. मानसिक रूप से भी आपको चिंता होगी. व्यावसायिक क्षेत्र में भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. अधिकारी आपके काम से संतुष्ट नहीं होंगे. मन में दुविधा रहने के कारण निर्णय लेने में बाधा आएगी.
कुंभ राशि: किसी बात को लेकर आप अधिक इमोशनल होने के कारण आज आप मानसिक बेचैनी और अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। सार्वजनिक रूप से मानहानि न हो, इसका ध्यान रखें. महिलाएं कॉस्मेटिक आयटम, वस्त्र और आभूषणों की खरीदारी पर धन खर्च कर सकती है. आज लव लाइफ के लिए दिन सामान्य है. किसी नए रिश्ते में आगे बढ़ने की जल्दबाजी आपको नुकसान पहुंचा सकती है.
Weekly Love horoscope : इस खास दिन अपने लकी रंग का करें इस्तेमाल, तो लव-लाइफ में नहीं होंगे निराश
मीन राशि: आज के दिन काम अच्छी तरह से पूरे होंगे. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. आज का दिन नए रिश्तों और महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए शुभ है. भाई-बहनों से लाभ होगा. काम की सफलता आपके मन को आनंदित करेगी. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा. अपने विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. कार्यस्थल पर आपको लाभ प्राप्त होगा.