ETV Bharat / bharat

साइबर अपराधियों ने तेलंगाना के डीजीपी महेंद्र रेड्डी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया - Cybercriminals created fake Facebook account

साइबर अपराधियों ने डीजीपी को भी नहीं बक्शा. पुलिस ने सोमवार को कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम महेंद्र रेड्डी का फर्जी अकाउंट बनाया था. पुलिस ने बताया कि इस बारे में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

Cybercriminals created fake Facebook account of Telangana DGP Mahender Reddy
साइबर अपराधियों ने तेलंगाना के डीजीपी महेंद्र रेड्डी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 7:51 AM IST

हैदराबाद : साइबर अपराधियों ने डीजीपी को भी नहीं बक्शा. पुलिस ने सोमवार को कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम महेंद्र रेड्डी का फर्जी अकाउंट बनाया था. पुलिस ने बताया कि इस बारे में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस फर्जी अकाउंट से कुछ पुलिस अधिकारियों और नागरिकों को संदेश भेज कर पैसे मांगे गए थे. पुलिस ने बताया कि पैसे मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते हुए मांगे गये थे.

RAW
डीजीपी महेंद्र रेड्डी का फर्जी फेसबुक अकाउंट

पढ़ें: हैदराबाद गैंगरेप केस: कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों का डीएनए लेने की दी इजाजत

मामले की सूचना डीजीपी कार्यालय से साइबर क्राइम थाने को दी गई. इसके बाद, एक मामला दर्ज किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है. हालांकि, हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने तुरंत नंबर को ब्लॉक कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में नाइजीरियाई साइबर अपराधियों का हाथ हो सकता है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में किसी ने भी पैसे नहीं दिये हैं. बताया गया है कि पूर्व में भी कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एडिशनल डीजी स्वाति लकड़ा और ट्रैफिक कमिश्नर रंगनाथ के भी फर्जी फेसबुक अकाउंट खोले गए थे.

हैदराबाद : साइबर अपराधियों ने डीजीपी को भी नहीं बक्शा. पुलिस ने सोमवार को कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम महेंद्र रेड्डी का फर्जी अकाउंट बनाया था. पुलिस ने बताया कि इस बारे में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस फर्जी अकाउंट से कुछ पुलिस अधिकारियों और नागरिकों को संदेश भेज कर पैसे मांगे गए थे. पुलिस ने बताया कि पैसे मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते हुए मांगे गये थे.

RAW
डीजीपी महेंद्र रेड्डी का फर्जी फेसबुक अकाउंट

पढ़ें: हैदराबाद गैंगरेप केस: कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों का डीएनए लेने की दी इजाजत

मामले की सूचना डीजीपी कार्यालय से साइबर क्राइम थाने को दी गई. इसके बाद, एक मामला दर्ज किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है. हालांकि, हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने तुरंत नंबर को ब्लॉक कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में नाइजीरियाई साइबर अपराधियों का हाथ हो सकता है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में किसी ने भी पैसे नहीं दिये हैं. बताया गया है कि पूर्व में भी कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एडिशनल डीजी स्वाति लकड़ा और ट्रैफिक कमिश्नर रंगनाथ के भी फर्जी फेसबुक अकाउंट खोले गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.