हैदराबाद: एलबी नगर में रहने वाली पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने इंजीनियर युवती को अपने जाल में फंसाकर 18 लाख रुपये की चपत लगा दी. युवती के नाम पार्सल में नशीला पदार्थ होने की धमकी देकर साइबर ठगों वारदात को अंजाम दिया.
साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक एलबी नगर में रहने वाली एक युवती आईटी कंपनी में काम करती है. पिछले महीने उसे एक साइबर अपराधी का फ़ोन कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को सीमा शुल्क का एक अधिकारी बताया. उसने यह कहकर फोन काट दिया कि उसके नाम से आए एक पार्सल में ड्रग्स है. और उसके(युवती) खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. यह सुनकर युवती घबरा गयी.
कुछ मिनटों के बाद उसने फिर से फोन किया. इसके बाद उसने मामला दर्ज नहीं करने को लेकर प्रस्ताव दिया. फोन करने वाले ने समझाया कि उसे सीबीआई अधिकारियों से बात करनी चाहिए और एक गुप्त समझौता करना चाहिए.
बात यही खत्म नहीं हुई. उसके बाद कुछ ही देर में एक अन्य व्यक्ति ने युवती को दूसरे नंबर से कॉल किया. उसने उसे विश्वास दिलाया कि वह सीबीआई के लिए काम कर रहा है. ड्रग्स के संबंध में मामला दर्ज होने से बचाव को लेकर उसने उपाय बताए. उसने कहा कि उसके साथ एक समझौता करना होगा और इसके लिए उसे कुछ पैसे देने पड़ेंगे. फोन करने वाले ने सीबीआई अधिकारी के नाम का एक आईडी कार्ड और एक समझौता दस्तावेज युवती को उसके व्हाट्सएप पर भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद को मिली जेड प्लस सुरक्षा
पहले से ही डरी हुई युवती ने दो किश्तों में 5 लाख रुपये भेज दिए. शक होने पर बैंक प्रतिनिधियों ने युवती के खाते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया क्योंकि उसके लेनदेन संदिग्ध थे. लेकिन ठगों ने युवती के खाते को अनब्लॉक कर दिया और 13 लाख रुपये जमा कर लिए. 6 घंटे के भीतर कुल 18 लाख रुपये का भुगतान किया गया. युवती ने और पैसे भेजने की बात कहने के बाद साइबर क्राइम पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज लिया.