ETV Bharat / bharat

पंजाब सीएम के रिश्तेदार से ठगी करने वाला साइबर अपराधी झारखंड से गिरफ्तार - पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के रिश्तेदार के खाते से रुपए उड़ाए

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के रिश्तेदार के बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले साइबर अपराधी अंशु मंडल को झारखंड के दुमका से गिरफ्तार किया गया है. इस सनसनीखेज मामले में आरोपी की गिरफ्तारी मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर की गई.

arrested
arrested
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 8:49 PM IST

दुमका : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के रिश्तेदार के बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले अंशु मंडल को दुमका के नगर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से नगर थानाक्षेत्र के रसिकपुर इलाके से साइबर अपराधी अंशु कुमार मंडल को गिरफ्तार किया.

अंशु कुमार मंडल ने पंजाब के मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के खाते से रुपये उड़ाए थे. जांच में पता चला कि साइबर क्रिमिनल का लोकेशन दुमका है.

पंजाब सीएम के रिश्तेदार से ठगी करने वाला साइबर अपराधी दुमका से गिरफ्तार

दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने जानकारी दी कि पंजाब के मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के बैंक खाते से साइबर अपराधी ने पैसे उड़ाए थे. इस सिलसिले में एक मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया था. उस मोबाइल के आधार पर यह पता चला कि उक्त आरोपी दुमका में है. पंजाब पुलिस यहां पहुंची और हमारे साइबर सेल के अधिकारियों ने उसे धर दबोचा.

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से पचास हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. हालांकि एसपी ने यह खुलासा नहीं किया कि कितने रुपये उड़ाए गए थे.

यह भी पढ़ें- जब वित्त मंत्री ने कहा, कांग्रेस में 'दामाद' का मतलब कुछ और

गिरफ्तार युवक अंशु कुमार मंडल मूल रूप से देवघर के पालोजोरी का रहने वाला है और वर्तमान में दुमका के रासिकपुर मुहल्ले में रहता था. इस मामले में उसका एक सहयोगी भी शामिल है, जिसकी तलाश की जा रही है.

दुमका : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के रिश्तेदार के बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले अंशु मंडल को दुमका के नगर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से नगर थानाक्षेत्र के रसिकपुर इलाके से साइबर अपराधी अंशु कुमार मंडल को गिरफ्तार किया.

अंशु कुमार मंडल ने पंजाब के मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के खाते से रुपये उड़ाए थे. जांच में पता चला कि साइबर क्रिमिनल का लोकेशन दुमका है.

पंजाब सीएम के रिश्तेदार से ठगी करने वाला साइबर अपराधी दुमका से गिरफ्तार

दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने जानकारी दी कि पंजाब के मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के बैंक खाते से साइबर अपराधी ने पैसे उड़ाए थे. इस सिलसिले में एक मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया था. उस मोबाइल के आधार पर यह पता चला कि उक्त आरोपी दुमका में है. पंजाब पुलिस यहां पहुंची और हमारे साइबर सेल के अधिकारियों ने उसे धर दबोचा.

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से पचास हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. हालांकि एसपी ने यह खुलासा नहीं किया कि कितने रुपये उड़ाए गए थे.

यह भी पढ़ें- जब वित्त मंत्री ने कहा, कांग्रेस में 'दामाद' का मतलब कुछ और

गिरफ्तार युवक अंशु कुमार मंडल मूल रूप से देवघर के पालोजोरी का रहने वाला है और वर्तमान में दुमका के रासिकपुर मुहल्ले में रहता था. इस मामले में उसका एक सहयोगी भी शामिल है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.