कटक : दस स्कूली छात्रों ने नासा के ह्यूमन रोवर एक्सप्लोरेशन चैलेंज 2021 में प्रदर्शित होने के लिए एक एक्सप्लेनेटरी रोवर डिज़ाइन किया है.
युवा इनोवेटर्स नवोन्मेष प्रसार स्टूडेंट एस्ट्रोनॉमी टीम (NaPSAT) का हिस्सा हैं. भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाली ये पहली हाई स्कूल टीम है. आठ महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस रोवर को नया रूप दिया गया है.
इस महीने अमेरिका के अलबामा में नासा की ये प्रतिष्ठित प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मानव-संचालित रोवर डिजाइन करने, बनाने और परीक्षण करने होते हैं जो परिदृश्य की तरह एक्सोप्लैनेटरी का पता लगाने में सक्षम हों.
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टीम प्रतियोगिता में शारीरिक रूप से उपस्थित होने के लिए नहीं जा पाएगी.
पढ़ें- गहराता जा रहा पानी का संकट, जल संरक्षण के उपाय बेहद जरूरी
हालांकि, छात्र अभी भी अपनी कड़ी मेहनत करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए दृढ़ हैं ताकि नासा से पुरस्कार जीतकर देश को गौरवान्वित किया जा सके.