ETV Bharat / bharat

Gold Recovered : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में छिपाकर लाया गया 7 किलो गोल्ड, बच्चे के इलाज को लेकर भारत आया था केन्या नागरिक

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 8:03 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 8:58 AM IST

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने बड़ा खुलासा किया है. यहां कस्टम ने करीब सात किलो सोना पकड़ा है. ये सोने के बिस्किट 4 महीने के बच्चे के इलाज के लिए लाए गए पोर्टल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर छिपाकर लाई गई थीं.

सोने की बिस्किट
सोने की बिस्किट

नई दिल्ली : कस्टम की टीम गोल्ड तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद तस्कर गोल्ड तस्करी के मामले को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे ही एक बड़े मामले का कस्टम की टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खुलासा किया है. दरअसल एक शख्स अपने 4 महीने के मासूम बच्चे के इलाज के लिए लाए गए पोर्टल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर करोड़ों की गोल्ड बिस्कुट छुपाकर लाया था. एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही अलर्ट कस्टम टीम ने गोल्ड तस्करी के मामले का खुलासा कर दिया.

बताया गया कि इस मामले में सोने की एक दो नहीं बल्कि सात बिस्किट बरामद की गई हैं, जिसका वजन लगभग 7 किलोग्राम बताया जा रहा है. हवाई यात्री के पास से बरामद गोल्ड की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. इस मामले में आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. कस्टम टीम के अनुसार, आरोपी गोल्ड बिस्कुट को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बैग में छुपाकर लाया था.

ये भी पढ़ें : Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर

आरोपी ने पूछताछ में कस्टम टीम को बताया कि वह चार महीने के बच्चे की इलाज के लिए केन्या से दिल्ली आया था. दिल्ली में आरोपी के बच्चे का कार्डियक सर्जरी होना था. इसलिए वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ केन्या से हवाई उड़ान संख्या EK-516 से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पहुंचा था. बता दें कि कभी तस्कर कपड़े में छुपाकर, कभी अंडर गारमेंट में छुपाकर तो कभी ऐसे इमरजेंसी आयटम में छुपाकर गोल्ड की तस्करी करते हैं जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट को मिला एशिया प्रशांत क्षेत्र का सबसे स्वच्छ एयरपोर्ट का अवार्ड

नई दिल्ली : कस्टम की टीम गोल्ड तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद तस्कर गोल्ड तस्करी के मामले को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे ही एक बड़े मामले का कस्टम की टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खुलासा किया है. दरअसल एक शख्स अपने 4 महीने के मासूम बच्चे के इलाज के लिए लाए गए पोर्टल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर करोड़ों की गोल्ड बिस्कुट छुपाकर लाया था. एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही अलर्ट कस्टम टीम ने गोल्ड तस्करी के मामले का खुलासा कर दिया.

बताया गया कि इस मामले में सोने की एक दो नहीं बल्कि सात बिस्किट बरामद की गई हैं, जिसका वजन लगभग 7 किलोग्राम बताया जा रहा है. हवाई यात्री के पास से बरामद गोल्ड की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. इस मामले में आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. कस्टम टीम के अनुसार, आरोपी गोल्ड बिस्कुट को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बैग में छुपाकर लाया था.

ये भी पढ़ें : Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर

आरोपी ने पूछताछ में कस्टम टीम को बताया कि वह चार महीने के बच्चे की इलाज के लिए केन्या से दिल्ली आया था. दिल्ली में आरोपी के बच्चे का कार्डियक सर्जरी होना था. इसलिए वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ केन्या से हवाई उड़ान संख्या EK-516 से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पहुंचा था. बता दें कि कभी तस्कर कपड़े में छुपाकर, कभी अंडर गारमेंट में छुपाकर तो कभी ऐसे इमरजेंसी आयटम में छुपाकर गोल्ड की तस्करी करते हैं जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट को मिला एशिया प्रशांत क्षेत्र का सबसे स्वच्छ एयरपोर्ट का अवार्ड

Last Updated : Mar 7, 2023, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.