ETV Bharat / bharat

राजस्थान: हनुमानगढ़ में गोकशी को लेकर तनाव, पुलिस पर पथराव के बाद कर्फ्यू - हनुमानगढ़ में गोकशी

राजस्थान के हनुमानगढ़ के भिरानी थानाक्षेत्र में गोकशी को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई (Hanumangarh Cow Slaughter Case). पथराव हुआ जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. संवेदनशीलता को देखते हुए चिड़ियागांधी और गांधीबड़ी गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इन इलाकों पर इंटरनेट सेवा भी अगले आदेश का बंद कर दी गई है.

Hanumangarh Cow Slaughter Case
गोकशी को लेकर तनाव
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 11:45 PM IST

हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जिले के भिरानी में गांव वालों और पुलिस के बीच विवाद गहरा गया है (Hanumangarh Cow Slaughter Case). कई दिनों से आंदोलनरत लोगों को उठाने की कोशिश में पुलिस और आम लोगों के बीच भिड़ंत हो गई. पथराव भी किया गया. इसके बाद जिले के दो गांवो चिड़ियागांधी और गांधीबाड़ी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही अफवाहों को बढ़ने से रोकने के लिए भी प्रशासन ने इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित कर दी है. वहीं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आंदोलनरत लोगों में से 10 हरियाणा के थे.साथ ही जब्त की गई 20 बाइक भी हरियाणा नंबर के थे.

क्या है मामला?: बताया जा रहा है कि विवाद ईद के दिन की एक घटना को लेकर है (Tension In Hanumangarh). इस दिन एक महिला ने अपने पड़ोस में गोकशी की घटना देखी और इसकी जानकारी अपने परिजनों और गौशाला संचालकों को दी. हंगामा मचा तो भिरानी पुलिस ने मांस के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए. 19 जुलाई को आई पॉजिटिव रिपोर्ट में लोगों की आशंकाएं सच निकलीं. रिपोर्ट में गऊ मांस की पुष्टि हो गई.

हनुमानगढ़ में गोकशी को लेकर तनाव

5 आरोपी गिरफ्तार: गोकशी की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गांव वाले पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. वो अन्य आरोपियों की भी मांग करने लगे (Curfew In Hanumangarh). अपनी बात को लेकर गांव वाले धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद ग्रामीण निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे.

बढ़ा विवाद: 26 जुलाई की रात पुलिस ने जबरन धरना उठाया और टेंट को उखाड़ दिया. मामला संभलने की जगह बिगड़ते देख प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नेट भी बंद कर दिया. अब चश्मदीद गवाह महिला का कहना है कि जिन लोगों ने गाय काटी है उनको सख्त सजा मिले और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो. धरनास्थल पर मचे बवाल से गांव के लोग खासे नाराज हो गए.

पुलिसवालों को चोट: जबरन धरना उठाने और टेंट उखाड़ने से आक्रोशित नागरिकों ने कल चिड़िया गांधी गांव में विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें ग्रामीणों की पुलिस से भिड़ंत हो गई और ग्रामीणों द्वारा की गई पत्थरबाजी से भिरानी थाना अधिकारी ओमप्रकाश सुथार के सिर पर और एक अन्य पुलिसकर्मी के भी हाथ पर मामूली चोट लगी. वहीं एक प्रदर्शनकारी के भी मामूली चोट आई. इसके बाद जिला प्रशासन ने चिड़ियागांधी और गांधीबड़ी गांव में कर्फ्यू लगा दिया.

पढ़ें-Hanumangarh Crime News : बदमाशों के हौसले बुलंद, पिस्तौल दिखाकर ई-मित्र संचालक से लूटे 10 हजार रुपए, देखें VIDEO...

भारी पुलिस बल मौजूद: मामला बढ़ता देख जिला कलक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी भादरा में डेरा डाल लिया है. घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि कल जो पत्थरबाजी हुई उसमें हरियाणा के कुछ असामाजिक तत्व शामिल हैं. जिसकी जानकारी उनको पहले ही मिल चुकी थी इसलिए पहले ही पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था और इन असामाजिक तत्वों की करीब 20 बाइक को भी जब्त किया गया है.

हरियाणा के लोगों के आने का इनपुट थाः पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि हमारे पास में इंटेलिजेंस का इनपुट था कि यहां धरने पर आज कुछ हरियाणा के लोग आने वाले हैं जो माहौल खराब कर सकते हैं. इसलिए हमने रात में ही धरना हटवाया. इसके बावजूद जब ये क्लियर हो गया आज पूर्ण रूप से शांति थी. दोपहर में कुछ लोग गौशाला की तरफ एकत्रित हुए और धरने का प्रयास किया. इसके बाद फिर से सख्ती की गई है. हल्का बल प्रयोग करते हुए इन्हें हटाया गया है. उन्होंने कहा कि 45 लोगों को राउंडअप किया गया है. इसमें से 10 लोग हरियाणा के हैं. कुछ वाहन भी जब्त किए गए हैं. इनमें से 20 से अधिक वाहन हरियाणा नंबर की हैं. हमारा इनपुट सही निकला. डिटेल पूछताछ करेंगे तो सच्चाई सामने आएगी.

हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जिले के भिरानी में गांव वालों और पुलिस के बीच विवाद गहरा गया है (Hanumangarh Cow Slaughter Case). कई दिनों से आंदोलनरत लोगों को उठाने की कोशिश में पुलिस और आम लोगों के बीच भिड़ंत हो गई. पथराव भी किया गया. इसके बाद जिले के दो गांवो चिड़ियागांधी और गांधीबाड़ी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही अफवाहों को बढ़ने से रोकने के लिए भी प्रशासन ने इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित कर दी है. वहीं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आंदोलनरत लोगों में से 10 हरियाणा के थे.साथ ही जब्त की गई 20 बाइक भी हरियाणा नंबर के थे.

क्या है मामला?: बताया जा रहा है कि विवाद ईद के दिन की एक घटना को लेकर है (Tension In Hanumangarh). इस दिन एक महिला ने अपने पड़ोस में गोकशी की घटना देखी और इसकी जानकारी अपने परिजनों और गौशाला संचालकों को दी. हंगामा मचा तो भिरानी पुलिस ने मांस के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए. 19 जुलाई को आई पॉजिटिव रिपोर्ट में लोगों की आशंकाएं सच निकलीं. रिपोर्ट में गऊ मांस की पुष्टि हो गई.

हनुमानगढ़ में गोकशी को लेकर तनाव

5 आरोपी गिरफ्तार: गोकशी की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गांव वाले पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. वो अन्य आरोपियों की भी मांग करने लगे (Curfew In Hanumangarh). अपनी बात को लेकर गांव वाले धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद ग्रामीण निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे.

बढ़ा विवाद: 26 जुलाई की रात पुलिस ने जबरन धरना उठाया और टेंट को उखाड़ दिया. मामला संभलने की जगह बिगड़ते देख प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नेट भी बंद कर दिया. अब चश्मदीद गवाह महिला का कहना है कि जिन लोगों ने गाय काटी है उनको सख्त सजा मिले और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो. धरनास्थल पर मचे बवाल से गांव के लोग खासे नाराज हो गए.

पुलिसवालों को चोट: जबरन धरना उठाने और टेंट उखाड़ने से आक्रोशित नागरिकों ने कल चिड़िया गांधी गांव में विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें ग्रामीणों की पुलिस से भिड़ंत हो गई और ग्रामीणों द्वारा की गई पत्थरबाजी से भिरानी थाना अधिकारी ओमप्रकाश सुथार के सिर पर और एक अन्य पुलिसकर्मी के भी हाथ पर मामूली चोट लगी. वहीं एक प्रदर्शनकारी के भी मामूली चोट आई. इसके बाद जिला प्रशासन ने चिड़ियागांधी और गांधीबड़ी गांव में कर्फ्यू लगा दिया.

पढ़ें-Hanumangarh Crime News : बदमाशों के हौसले बुलंद, पिस्तौल दिखाकर ई-मित्र संचालक से लूटे 10 हजार रुपए, देखें VIDEO...

भारी पुलिस बल मौजूद: मामला बढ़ता देख जिला कलक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी भादरा में डेरा डाल लिया है. घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि कल जो पत्थरबाजी हुई उसमें हरियाणा के कुछ असामाजिक तत्व शामिल हैं. जिसकी जानकारी उनको पहले ही मिल चुकी थी इसलिए पहले ही पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था और इन असामाजिक तत्वों की करीब 20 बाइक को भी जब्त किया गया है.

हरियाणा के लोगों के आने का इनपुट थाः पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि हमारे पास में इंटेलिजेंस का इनपुट था कि यहां धरने पर आज कुछ हरियाणा के लोग आने वाले हैं जो माहौल खराब कर सकते हैं. इसलिए हमने रात में ही धरना हटवाया. इसके बावजूद जब ये क्लियर हो गया आज पूर्ण रूप से शांति थी. दोपहर में कुछ लोग गौशाला की तरफ एकत्रित हुए और धरने का प्रयास किया. इसके बाद फिर से सख्ती की गई है. हल्का बल प्रयोग करते हुए इन्हें हटाया गया है. उन्होंने कहा कि 45 लोगों को राउंडअप किया गया है. इसमें से 10 लोग हरियाणा के हैं. कुछ वाहन भी जब्त किए गए हैं. इनमें से 20 से अधिक वाहन हरियाणा नंबर की हैं. हमारा इनपुट सही निकला. डिटेल पूछताछ करेंगे तो सच्चाई सामने आएगी.

Last Updated : Jul 28, 2022, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.