कुड्डालोर : नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर उसका यौन उत्पीड़न करने तथा अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. इस मामले में चार नाबालिग लड़कों को पोक्सो के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह घटना तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले की है, जहां एक 15 साल की लड़की यौन उत्पीड़न की शिकार बनी है.
जानकारी के मुताबिक, सरकारी स्कूल में दसवीं की छात्रा को 12वीं में फेल हुए एक छात्र ने 22 मई को अपने बर्थडे पार्टी पर बुलाया था. उस पार्टी में छात्रा के सहपाठी भी आए थे. पार्टी में 12वीं के छात्र ने छात्रा के साथ तस्वीर खिंचवाई थी. बर्थडे पार्टी के बाद उक्त छात्र चेन्नई चला गया था. इस बीच छात्रा का एक सहपाठी ने उसे बर्थडे पार्टी की उसी तस्वीर को लेकर ब्लैकमेल करने लगा. उसे धमकी देने लगा कि उसके कहे पते पर अगर लड़की नहीं आई तो वह उस तस्वीर को उसके घर भेज देगा. इससे घबराकर छात्रा ने उसके कहने पर एक दिन स्कूल के लंच ब्रेक में छात्र के घर चली गई. छात्रा जब घर में दाखिल हुई तो उस छात्र ने उसे धमकाया और कमरे को बंद कर दिया, जबकि वहां पहले से और दो छात्र मौजूद थे, जो कि छात्रा के अन्य सहपाठी भी थे. इसके बाद तीनों छात्रों ने मिलकर छात्रा का यौन शोषण किया और अपने मोबाइल में इसका वीडियो बना लिया. इधर, छात्रा भी शर्म के मारे किसी को इस क्रूरता के विषय में बता नहीं पा रही थी.
छात्रों की हरकतें यहीं खत्म नहीं हुईं. इसके बाद तीनों छात्रों ने इस वीडियो के बारे में चेन्नई में रहने वाले उस 12वीं कक्षा के लड़के को बताया और उसे वीडियो भेजना चाहा, लेकिन उसके पास स्मार्टफोन नहीं था. इस वजह से लड़कों ने वही वीडियो 12वीं कक्षा के छात्रा के अन्य एक दोस्त को भेजा, जिससे वह वीडियो देख सके. अब इस वीडियो को लेकर जब छात्र ने छात्रा से संपर्क किया और ब्लैकमेल करने लगा. तब छात्रा ने अपनी मां को उसके साथ हुई क्रूरता के बारे में बताया और स्कूल नहीं जाने की बात कही.
छात्रा की मां को जैसे ही इस बारे में पता चला, वह अविनांगुडी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चार छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जब उनके सेल फोन की जांच की गई, तो उसमें से छात्रा के साथ खिंचवाई वह तस्वीर और उसका अश्लील वीडियो का पता चला. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत तीन छात्रों और 12वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार किया है. इसके बाद गिरफ्तार किए गए चारों नाबालिग को कुड्डालोर किशोर सुधार स्कूल भेज दिया है. साथ ही, पीड़ित छात्रा का मेडिकल जांच कराया गया और उसे उसकी मां के साथ घर भेज दिया गया.