विशाखापट्टनम: क्रूज शिप पर यात्रा करना भला किसे नहीं पसंद है. अगर आप भी किसी क्रूज शिप की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्रूज शिप एम्प्रेस ने 8, 15 और 22 जून को वाइजैग (विशाखापट्टनम) से चेन्नई और पुडुचेरी की थ्री नाइट ट्रिप की पेशकश की है. क्रूज लाइनर के अनुसार, यह यात्रा एक खूबसूरत और न भूलने वाला अनुभव होगा. इसमें आप भारतीय और अंतरराष्ट्रीय भोजन के साथ रोमांचक गतिविधियों का भी आनंद ले सकेंगे.
क्रूज की सुविधाओं में फूड कोर्ट, स्टारलाइट रेस्तरां, स्विमिंग पूल, फिटनेस सेंटर, लाउंज, डीजे एंटरटेनमेंट, कसीनो, लाइव शो, कॉर्डेलिया एकेडमी फॉर किड्स, जैन फूड और रॉक क्लाइम्बिंग भी शामिल हैं. इनके अलावा इसमें, जिम, स्विमिंग पूल, कॉमेडी शो के लिए ऑडिटोरियम, फिल्म थिएटर और 24 घंटे संचालित होने वाला सुपरमार्केट भी हैं.
आमतौर पर ट्रेन या बस से विशाखापट्टनम से पुडुचेरी की यात्रा में लगभग 15 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस क्रूज से 36 घंटे का समय लगेगा. वहीं चेन्नई से वापस विशाखापट्टनम जाने में दो दिन और लगेंगे. हालांकि इस समयावधि के बावजूद पर्यटक इस जहाज पर यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि कॉर्डेलिया क्रूज-एमवी एम्प्रेस, हिंद महासागर में सबसे बड़े क्रूज जहाजों में से एक है. इसमें एक बार में 1500 लोग सवार हो सकते हैं. इस 11 मंजिले की क्रूज में तीसरी मंजिल से यात्री लाउंज शुरू होता है. जहां से लिफ्ट की मदद से दसवीं मंजिल पर जाया जा सकता है. 10वीं मंजिल में एक बड़ा डेक है. वहीं तीसरी मंजिल से नौवीं तक विभिन्न स्तरों की सुविधाओं वाले कमरे हैं. वहीं ग्यारहवीं मंजिल पर सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए विशेष रूप से स्थापित एक और डेक है.
सामान्य कमरों या सुइट्स में साफ-सफाई और खाने की सुविधाओं के मानक किसी सितारा होटल के समान ही होते हैं. क्रूज पर यात्रियों के लिए दो बड़े रेस्तरां हैं जहां हर तरह के खाने का स्वाद चखा जा सकता है. इसके साथ ही क्रूज पर बारह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई टिकट शुल्क नहीं है. क्रूज इस महीने की आठवीं तारीख को विशाखापट्टनम से शुरू होकर जुलाई तक चलाया जाता है जिसकी टिकट ऑनलाइन उपलब्ध है. कमरे के आधार पर इसकी कीमतें 27,000 रुपये से 1.27 लाख रुपये तक जाती हैं. वहीं ट्रिलोफोबिया और यात्रा जैसी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियां टिकटों पर छूट भी प्राप्त की जा सकती है.