ETV Bharat / bharat

बीरभूम में मिले 40 देसी बम, बाल्टियों में छिपाकर रखे गए थे - crude bombs recovered

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हाल ही में हुई हिंसा के बाद अब बड़ी संख्या में देसी बम बरामद हुए हैं (crude bombs recovered). बम बाल्टियों में छिपाकर रखे गए थे. पढ़ें पूरी खबर.

40 crude bombs recovered
बीरभूम में मिले 40 देसी बम
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 6:47 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हाल ही में हुई हिंसा की जांच सीबीआई कर रही है. इस बीच चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीरभूम जिले के रामपुरहाट के मारग्राम में 40 देसी बम बरामद हुए हैं. कच्चे बमों को 4 बाल्टियों में छिपाकर एक निर्माणाधीन घर के पिछले हिस्से में रखा गया था. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. बीरभूम के पुलिस अधीक्षक (SP) नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है.

हाल ही में बीरभूम जिले में आठ लोगों की हत्या की हत्या कर दी गई थी. 21 मार्च को बदमाशों ने 10 घरों में आग लगा दी थी, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी. सीबीआई ने शनिवार से मामले की जांच शुरू की है. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी संज्ञान लिया था और राज्य सरकार तथा डीजीपी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था. इस बीच रामपुरहाट के मारग्राम में 40 देसी बम मिलने से हड़कंप है. पुलिस जांच कर रही है कि ये बम किसने छिपाए थे.

  • West Bengal | 40 crude bombs recovered in Margram, Rampurhat of Birbhum district. The crude bombs were concealed in 4 buckets and kept in the back of an under-construction house. Investigation has been initiated:Birbhum Superintendent of Police (SP) Nagendra Nath Tripathi pic.twitter.com/pfrHa42Fcn

    — ANI (@ANI) March 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश- CBI करेगी बीरभूम हिंसा की जांच

पढ़ें- Birbhum killings : NHRC ने पश्चिम बंगाल सरकार, DGP को जारी किया नोटिस

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हाल ही में हुई हिंसा की जांच सीबीआई कर रही है. इस बीच चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीरभूम जिले के रामपुरहाट के मारग्राम में 40 देसी बम बरामद हुए हैं. कच्चे बमों को 4 बाल्टियों में छिपाकर एक निर्माणाधीन घर के पिछले हिस्से में रखा गया था. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. बीरभूम के पुलिस अधीक्षक (SP) नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है.

हाल ही में बीरभूम जिले में आठ लोगों की हत्या की हत्या कर दी गई थी. 21 मार्च को बदमाशों ने 10 घरों में आग लगा दी थी, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी. सीबीआई ने शनिवार से मामले की जांच शुरू की है. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी संज्ञान लिया था और राज्य सरकार तथा डीजीपी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था. इस बीच रामपुरहाट के मारग्राम में 40 देसी बम मिलने से हड़कंप है. पुलिस जांच कर रही है कि ये बम किसने छिपाए थे.

  • West Bengal | 40 crude bombs recovered in Margram, Rampurhat of Birbhum district. The crude bombs were concealed in 4 buckets and kept in the back of an under-construction house. Investigation has been initiated:Birbhum Superintendent of Police (SP) Nagendra Nath Tripathi pic.twitter.com/pfrHa42Fcn

    — ANI (@ANI) March 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश- CBI करेगी बीरभूम हिंसा की जांच

पढ़ें- Birbhum killings : NHRC ने पश्चिम बंगाल सरकार, DGP को जारी किया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.