ETV Bharat / bharat

सीआरपीएफ जवान ने साथी को गोली मार उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या - iti college in simariya

झारखंड के चतरा में एक सीआरपीएफ जवान ने पहले तो अपने साथी को मौत के घाट उतारा और फिर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सीआरपीएफ जवान
सीआरपीएफ जवान
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:41 PM IST

चतरा (झारखंड): झारखंड के चतरा में एक सीआरपीएफ जवान ने पहले अपने साथी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है कि आखिर सीआरपीएफ जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया, लेकिन बताया जा रहा है कि जवान मानसिक रूप से परेशान था.

CRPF जवान ने साथी को गोली मारने के बाद की खुदकुशी

कोविड-19 आइसोलेशन भवन में थे तैनात

सिमरिया के आईटीआई कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 आइसोलेशन भवन में मंगलवार को कोहराम मच गया. यहां तैनात सीआरपीएफ 190 बटालियन के एक जवान ने दूसरे को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई. मृतकों की पहचान सीआरपीएफ के सिपाही कालू राम गुर्जर और रसोइया रविंद्र कुमार के रूप में की गई है. जो हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले थे

मानसिक रूप से परेशान था जवान

बताया जा रहा है कि दोनों जवानों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद कालू राम गुर्जर ने अपनी राइफल से रविंद्र को गोली मार दी. इसके बाद आरोपी जवान ने खुद को भी शूट कर लिया. दोनों जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि कालू राम गुर्जर मानसिक रूप से परेशान था.

एसपी ऋषभ झा ने क्या कहा

मौके पर पहुंचे एसपी ऋषभ झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में ये मामला पारिवारिक कलह से उत्पन्न तनाव का ही लग रहा है. आरोपी जवान पहले से ही मानसिक तनाव में था. इसे लेकर सीआरपीएफ के अधिकारी लगातार उसकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे थे. उसे स्पेशल ट्रीटमेंट भी दिया जा रहा था. दोनों जवानों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा रहा है. जवानों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: कोवीशील्ड की 10,000 डोज गायब, वैक्सीन मंगवाने वाला अस्पताल भी लापता

चतरा (झारखंड): झारखंड के चतरा में एक सीआरपीएफ जवान ने पहले अपने साथी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है कि आखिर सीआरपीएफ जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया, लेकिन बताया जा रहा है कि जवान मानसिक रूप से परेशान था.

CRPF जवान ने साथी को गोली मारने के बाद की खुदकुशी

कोविड-19 आइसोलेशन भवन में थे तैनात

सिमरिया के आईटीआई कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 आइसोलेशन भवन में मंगलवार को कोहराम मच गया. यहां तैनात सीआरपीएफ 190 बटालियन के एक जवान ने दूसरे को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई. मृतकों की पहचान सीआरपीएफ के सिपाही कालू राम गुर्जर और रसोइया रविंद्र कुमार के रूप में की गई है. जो हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले थे

मानसिक रूप से परेशान था जवान

बताया जा रहा है कि दोनों जवानों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद कालू राम गुर्जर ने अपनी राइफल से रविंद्र को गोली मार दी. इसके बाद आरोपी जवान ने खुद को भी शूट कर लिया. दोनों जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि कालू राम गुर्जर मानसिक रूप से परेशान था.

एसपी ऋषभ झा ने क्या कहा

मौके पर पहुंचे एसपी ऋषभ झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में ये मामला पारिवारिक कलह से उत्पन्न तनाव का ही लग रहा है. आरोपी जवान पहले से ही मानसिक तनाव में था. इसे लेकर सीआरपीएफ के अधिकारी लगातार उसकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे थे. उसे स्पेशल ट्रीटमेंट भी दिया जा रहा था. दोनों जवानों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा रहा है. जवानों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: कोवीशील्ड की 10,000 डोज गायब, वैक्सीन मंगवाने वाला अस्पताल भी लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.