ETV Bharat / bharat

omicron का खतरा : CRPF ने जारी किया अलर्ट, जवानों से एहतियाती खुराक लेने को कहा - crpf issues alert new enemy omicron

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने ग्राउंड जीरो पर तैनात अपने जवानों को नए दुश्मन 'ओमीक्रोन' के खिलाफ अलर्ट जारी किया है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 8:09 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने जवानों को 'ओमीक्रोन' के खिलाफ अलर्ट जारी किया है. सीआरपीएफ ने एक एडवाइजरी जारी कर अपने सभी बलों को कोविड-19 वैक्सीन की 'एहतियाती खुराक' (precautionary dose) प्राप्त करने के लिए कहा है.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के करीब 99.74 प्रतिशत जवान टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. नई दिल्ली में एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' से कहा, 'केवल .24 प्रतिशत बलों को उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण अभी तक टीका नहीं लगाया गया है.'

सीआरपीएफ के एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'हमने अपने सभी अधिकारियों और जवानों को जल्द से जल्द एहतियाती खुराक लेने के लिए कहा है.' दरअसल, चुनाव आयोग (EC) ने हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को 'एहतियाती खुराक' सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. पांच मतदान वाले राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले सभी सुरक्षा बल कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे.

अधिकारी ने कहा, 'हम इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हमने पहले ही अपनी सभी इकाइयों को विस्तृत सलाह जारी कर दी है.' पिछले साल से अब तक कई सीआरपीएफ जवानों को भी कोविड-19 के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है.

सीआरपीएफ कोविड केयर सेंटर फिर से सक्रिय

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बवाना में 50 बिस्तरों वाला सीआरपीएफ कोविड केयर सेंटर फिर से सक्रिय कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा, 'हमारे कोविड निगरानी प्रकोष्ठ को भी सक्रिय कर दिया गया है. सभी समूह केंद्रों पर समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र को भी सक्रिय कर दिया गया है.'

इस बीच, सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को वीआईपी प्रशिक्षण दे रही है. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ दोनों के करीब 200-230 कर्मियों को वीआईपी सुरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं. 10 सप्ताह लंबा प्रशिक्षण अगले 10 दिनों में पूरा किया जाएगा.'

पढ़ें- Omicron In India आंकड़ा 800 के पार, दिल्ली में सबसे अधिक केस, जानिए कहां कितने संक्रमित

अधिकारी ने कहा, 'हम उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपने प्रशिक्षण केंद्र में वीआईपी सुरक्षा के सभी पहलुओं में प्रशिक्षण दे रहे हैं.' सीआरपीएफ की क्षमता करीब 3.25 लाख कर्मियों की है. 76 वीआईपी को सुरक्षा दी जा रही है. पांच को जेड+एयर सेल श्रेणी सुरक्षा, 12 को जेड+ सुरक्षा, 22 को जेड श्रेणी, 24 को वाई+श्रेणी, छह को वाई श्रेणी और सात लोगों को एक्स श्रेणी सुरक्षा प्रदान की जा रही है. हाल ही में पंजाब के विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं.

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने जवानों को 'ओमीक्रोन' के खिलाफ अलर्ट जारी किया है. सीआरपीएफ ने एक एडवाइजरी जारी कर अपने सभी बलों को कोविड-19 वैक्सीन की 'एहतियाती खुराक' (precautionary dose) प्राप्त करने के लिए कहा है.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के करीब 99.74 प्रतिशत जवान टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. नई दिल्ली में एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' से कहा, 'केवल .24 प्रतिशत बलों को उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण अभी तक टीका नहीं लगाया गया है.'

सीआरपीएफ के एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'हमने अपने सभी अधिकारियों और जवानों को जल्द से जल्द एहतियाती खुराक लेने के लिए कहा है.' दरअसल, चुनाव आयोग (EC) ने हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को 'एहतियाती खुराक' सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. पांच मतदान वाले राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले सभी सुरक्षा बल कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे.

अधिकारी ने कहा, 'हम इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हमने पहले ही अपनी सभी इकाइयों को विस्तृत सलाह जारी कर दी है.' पिछले साल से अब तक कई सीआरपीएफ जवानों को भी कोविड-19 के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है.

सीआरपीएफ कोविड केयर सेंटर फिर से सक्रिय

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बवाना में 50 बिस्तरों वाला सीआरपीएफ कोविड केयर सेंटर फिर से सक्रिय कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा, 'हमारे कोविड निगरानी प्रकोष्ठ को भी सक्रिय कर दिया गया है. सभी समूह केंद्रों पर समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र को भी सक्रिय कर दिया गया है.'

इस बीच, सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को वीआईपी प्रशिक्षण दे रही है. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ दोनों के करीब 200-230 कर्मियों को वीआईपी सुरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं. 10 सप्ताह लंबा प्रशिक्षण अगले 10 दिनों में पूरा किया जाएगा.'

पढ़ें- Omicron In India आंकड़ा 800 के पार, दिल्ली में सबसे अधिक केस, जानिए कहां कितने संक्रमित

अधिकारी ने कहा, 'हम उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपने प्रशिक्षण केंद्र में वीआईपी सुरक्षा के सभी पहलुओं में प्रशिक्षण दे रहे हैं.' सीआरपीएफ की क्षमता करीब 3.25 लाख कर्मियों की है. 76 वीआईपी को सुरक्षा दी जा रही है. पांच को जेड+एयर सेल श्रेणी सुरक्षा, 12 को जेड+ सुरक्षा, 22 को जेड श्रेणी, 24 को वाई+श्रेणी, छह को वाई श्रेणी और सात लोगों को एक्स श्रेणी सुरक्षा प्रदान की जा रही है. हाल ही में पंजाब के विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.